इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. इस बीच हर आईपीएल फ्रेंचाइज अपनी अपनी तैयारी में जुट गई है. चेन्नई सुपर किंग्स भी सीजन से पहले कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. 5 बार की आईपीएल विजेता के खिलाड़ी सीजन से पहले अपनी टीम को मजबूत करने के लिए दिन रात कैंप में हिस्सा ले रहे हैं. चेन्नई की टीम में कई स्टार खिलाड़ी हैं जिसमें धोनी, अश्विन, जडेजा जैसे स्टार शामिल हैं.
चेन्नई की टीम एक बार फिर खिताब जीत के लिए मैदान पर उतरेगी. टीम ने इसके लिए प्री सीजन ट्रेनिंग कैंप का आयोजन कर दिया है. फ्रेंचाइज सोशल मीडिया के जरिए रोजाना ट्रेनिंग कर रहे खिलाड़ियों की जानकारी दे रही है. इस बीच राहुल त्रिपाठी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. त्रिपाठी ने नेट्स सेशन में कई बड़े बड़े छक्के लगाए.
बिना देखे ठोका छक्का
चेन्नई सुपर किंग्स ने हाल ही में एक नया पोस्ट शेयर किया है जिसमें राहुल त्रिपाठी बैटिंग करते नजर आ रहे हैं. त्रिपाठी को इस दौरान धांसू शॉट्स खेलते देखा गया. वहीं उन्होंने एक ऐसा शॉट खेला जिसने सभी को चौंका दिया. राहुल त्रिपाठी ने नो लुक छक्का ठोका. त्रिपाठी अपनी इस तरह के शॉट्स के लिए जाने जाते हैं. फैंस भी अब ये मान चुके हैं कि त्रिपाठी के आने से चेन्नई की टीम मजबूत हो जाएगी.
राहुल त्रिपाठी का आईपीएल करियर
चेन्नई सुपर किंग्स ने राहुल त्रिपाठी को IPL 2025 मेगा नीलामी में 3.40 करोड़ की कीमत में खरीदा. राहुल के पास काफी ज्यादा अनुभव है. त्रिपाठी का IPL में सफर राजस्थान रॉयल्स के साथ शुरू हुआ और फिर वे कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद में चले गए, जहां उन्होंने टैलेंट से खुद को साबित किया.
राहुल त्रिपाठी अपने आईपीएल करियर में लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए उन्होंने मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की और खुद को साबित किया.
साल 2020 में, त्रिपाठी ने कोलकाता नाइट राइडर्स को फाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद में जाने के बाद उन्होंने अपना फॉर्म जारी रखा और अपने पहले सीजन में 413 रन बनाए. ऐसे में अब ये देखना होगा कि त्रिपाठी चेन्नई के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं.
ये भी पढ़ें: