क्या पुणे के मैदान पर राजस्थान और RCB खेलेंगे अपने मैच, साल 2026 सीजन से पहले बड़ी अपडेट आई सामने

क्या पुणे के मैदान पर राजस्थान और RCB खेलेंगे अपने मैच, साल 2026 सीजन से पहले बड़ी अपडेट आई सामने
पुणे स्टेडियम का जनरल व्यू (photo: getty)

Story Highlights:

राजस्थान और आरसीबी पुणे के एमसीए स्टेडियम पहुंचे

दोनों ही पुणे को अपना होम ग्राउंड बनाना चाहती हैं

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आईपीएल 2026 सीजन से पहले अपने होम वेन्यू की तलाश में है. दोनों फ्रेंचाइजियों को अपने पुराने वेन्यू को लेकर दिक्कतें आ रही हैं जिसमें बेंगुलरु और जयपुर शामिल है. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को आईपीएल मैचों के आयोजन से रोक दिया गया है. कर्नाटक की सरकार ने पिछले साल आरसीबी के ट्रॉफी सेलिब्रेशन के दौरान मचे भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों के चलते उनपर बैन लगाया है. दूसरी ओर बीसीसीआई के कहने के बावजूद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन चुनाव कराने में विफल रहा. वहीं आरआर और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के रिश्ते भी ठीक नहीं हैं.

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन का बयान

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने एक बयान में कहा कि, हम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं कि उन्होंने एमसीए का दौरा किया. इससे पता चलता है कि स्टेडियम टॉप क्रिकेट होस्ट करने के लिए तैयार है. बीसीसीआई ने हमेशा ही महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन का सपोर्ट किया है. ऐसे में हमें पूरी उम्मीद है कि जल्द ही इस मैदान पर आईपीएल वेन्यू का दर्जा मिल जाएगा. इसके बाद यहां बड़े मैच और स्टार खिलाड़ी खेलेंगे.

पुणे में कब हुआ था आखिरी मैच?

बता दें कि पुणे ने आखिरी बार साल 2022 में 14 मई को आईपीएल मैच का आयोजन किया था. ये मैच केकेआर और हैदराबाद के बीच खेला गया था. केकेआर ने ये मैच 54 रन से जीत लिया था. आंद्रे रसेल ने इसमें ऑलराउंड प्रदर्शन किया था. अगर पुणे आरसीबी या आरआर किसी के भी मैच का आयोजन करता है तो इससे बेंगलुरु और जयपुर के फैंस को धक्का लगेगा. दोनों ही शहर क्रिकेट प्रेम के लिए जाने जाते हैं.

कुक क्या इंग्लैंड टीम के अगले हेड कोच बनने वाले हैं ? दिग्गज बड़ा खुलासा