राजस्थान रॉयल्स की आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीदें पूरी तरह से खत्म हो गई है,लेकिन राजस्थान के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक का कहना है कि मेगा ऑक्शन से पहले जॉस बटलर और ट्रेंट बोल्ट जैसे सुपरस्टार को रिलीज करने की आलोचना के बावजूद उनकी टीम युवा प्लेयर्स का समर्थन करना जारी रखेगी.
संजू सैमसन पर राजस्थान रॉयल्स इस दिन लेगी बड़ा फैसला, IPL 2025 से बाहर होने के बाद सामने आई अंदर की बात
राजस्थान रॉयल्स के 11 मैचों में केवल छह अंक हैं और वह पॉइंट टेबल में आठवें स्थान पर है. रॉयल्स की टीम 11 मैचों में सिर्फ तीन ही मैच जीत पाई.मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को 100 रन से हराया. रॉयल्स की टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं,जिनमें आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी शामिल हैं, लेकिन टीम को इंग्लैंड के सीमित ओवरों के पूर्व कप्तान बटलर और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बोल्ट की बड़ी कमी खल रही है.
याग्निक से जब पिछले साल की टीम और इस साल की टीम के बीच अंतर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा-
स्टार (खिलाड़ियों) के बारे में आपके प्रश्न में एक बड़ा मुद्दा है.जब भी कोई नया खिलाड़ी आता है, तो वह स्टार नहीं होता है, लेकिन उसे स्टार बनाया जाता है.
उन्होंने मैच के बाद कहा-
पिछले साल हमारे पास जो खिलाड़ी थे,जब वह टीम में आए तो वे स्टार नहीं थे, लेकिन वे स्टार बन गए और अब जो खिलाड़ी हमारी टीम में हैं, हम उन्हें स्टार बनाएंगे.हम सुपरस्टार खरीदते नहीं हैं, हम सुपरस्टार बनाते हैं और यही हमारा मुख्य उद्देश्य है.
रॉयल्स पिछले साल 14 मैचों में 17 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई थी. मुंबई इंडियंस के खिलाफ ओपनर सूर्यवंशी खाता भी नहीं खोल पाए,जबकि जायसवाल ने 13 रन बनाए.रॉयल्स की टीम 218 रन का पीछा करते हुए 117 रन पर आउट हो गई.