राजस्थान रॉयल्स के कोचिंग स्टाफ से छंटनी जारी है. हेड कोच पद से राहुल द्रविड़ की छुट्टी के बाद अब सपोर्ट स्टाफ से दो नाम और अलग हो गए. स्पिन बॉलिंग कोच साईराज बहुतुले और फील्डिंग कोच दिशांत याज्ञनिक को बाहर कर दिया गया है. क्रिकबज़ की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इन दोनों का कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो गया. पिछले कुछ समय में राजस्थान रॉयल्स में बड़े बदलाव हुए हैं. फ्रेंचाइज के सीईओ जैक लश मैक्क्रम भी हट चुके हैं. कप्तान संजू सैमसन भी खुद को रिलीज करने को कह चुके हैं. हालांकि अभी उनके रहने या नहीं रहने पर संशय के बादल हैं.
बहुतुले आईपीएल 2025 से पहले ही राजस्थान रॉयल्स के स्पिन बॉलिंग कोच बने थे. उन्होंने बीसीसीआई के बेंगलुरु में मौजूद नेशनल क्रिकेट एकेडमी के कोचिंग स्टाफ से इस्तीफा देकर इस फ्रेंचाइज का हिस्सा बनने का फैसला किया था. वह द्रविड़ के साथ टीम इंडिया के लिए काम कर चुके थे. इसी वजह से उन्होंने रॉयल्स में भी उनके साथ काम करना चुना. लेकिन द्रविड़ भी एक सीजन तक ही इस फ्रेंचाइज के साथ रह सके.
राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच कौन थे
वहीं दिशांत याज्ञनिक का राजस्थान रॉयल्स के साथ लंबा जुड़ाव रहा. वह पहले इस फ्रेंचाइज के लिए बतौर खिलाड़ी खेले. फिर सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा बन गए. पिछले कुछ सीजन से याज्ञनिक फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी निभा रहे थे. वे घरेलू क्रिकेट में राजस्थान के लिए खेले हैं. कहा जा रहा है कि रॉयल्स के स्ट्रेंथ व कंडीशनिंग कोच वरुण घोष को भी कार्यमुक्त कर दिया गया है.
राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2025 में कैसा रहा प्रदर्शन
राजस्थान रॉयल्स का पिछले आईपीएल सीजन में कमजोर प्रदर्शन रहा था. टीम अंक तालिका में नीचे से दूसरे स्थान पर रही थी. टीम 14 में से चार ही मुकाबले जीत सकी थी. राजस्थान ने अभी तक एक बार 2008 में पहले ही सीजन में खिताब जीता था. तब उसे उसका सूखा चल रहा है. 2022 में यह फ्रेंचाइज फाइनल में गई लेकिन गुजरात टाइटंस से हार गई थी.