IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स की बढ़ गई ताकत, टीम का हिस्सा बन गया सबसे बड़ा खिलाड़ी, सर्जरी से फिट होकर धूम मचाने को है तैयार

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स की बढ़ गई ताकत, टीम का हिस्सा बन गया सबसे बड़ा खिलाड़ी, सर्जरी से फिट होकर धूम मचाने को है तैयार
यशस्वी जायसवाल के साथ संजू सैमसन

Story Highlights:

संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं.

राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2025 से पहले 17 मार्च को जोरदार बूस्ट मिला. टीम के कप्तान संजू सैमसन पूरी तरह से फिट होकर स्क्वॉड में शामिल हो गए. उन्हें पिछले महीने अंगुली में चोट लगी थी और सर्जरी करानी पड़ी थी. इसके बाद से वह बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब में थे. आशंका जताई जा रही थी कि सैमसन के पूरी तरह से ठीक होने में समय लग सकता है. ऐसे में वह टीम के पहले मुकाबले से कहीं बाहर न हो जाए. लेकिन 17 मार्च को संजू सैमसन जयपुर में टीम से जुड़ गए और उन्होंने प्रैक्टिस शुरू कर दी. हालांकि अभी तक यह तय नहीं है कि वह कीपिंग करेंगे. अगर वे इस जिम्मेदारी से दूर रहते हैं तब ध्रुव जुरेल के पास कीपर के दस्ताने होंगे. 

सैमसन को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर चोट लगी थी. इसके बाद फ्रेक्चर की पुष्टि हुई थी. तब बैटिंग के बाद सैमसन की जगह जुरेल ने ही कीपिंग की थी.

रियान पराग भी पूरी तरह से फिट

 

सैमसन के अलावा रियान पराग भी पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. वे कंधे में चोट की वजह से तीन महीनों तक खेल से दूर रहे थे. इसके चलते वह साउथ अफ्रीका व इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेल पाए थे. उन्होंने रणजी ट्रॉफी के दूसरे फेज के जरिए वापसी की थी. सौराष्ट्र के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने पहली पारी में फिफ्टी लगाई थी और कुल 26 ओवर बॉलिंग की थी.

आईपीएल 2025 में राजस्थान का पहला मुकाबला 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हैदराबाद में है. इसके बाद 2008 की चैंपियन टीम को 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स व 30 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ गुवाहाटी में खेलना है. यह मैदान जयपुर के बाद उसका दूसरा घर है. 

राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 स्क्वॉड

 

संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षणा, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, नीतीश राणा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह, फजलहक फारुकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौड़, अशोक शर्मा.