बड़ी खबर: राजस्थान रॉयल्स को लगा सबसे तगड़ा झटका, टीम का अनुभवी गेंदबाज IPL 2025 से बाहर, जानें किसने किया रिप्लेस

बड़ी खबर: राजस्थान रॉयल्स को लगा सबसे तगड़ा झटका, टीम का अनुभवी गेंदबाज IPL 2025 से बाहर, जानें किसने किया रिप्लेस
मैच के दौरान चोट लगने के बाद संदीप शर्मा का रिएक्शन

Story Highlights:

संदीप शर्मा आईपीएल 2025 से बाहर हो चुके हैं

संदीप की अंगुली फ्रैक्चर हो चुकी है

राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2025 में बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज संदीप शर्मा पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. संदीप शर्मा का अंगुली टूट गई है. राजस्थान की टीम मुंबई के खिलाफ मुकाबला खेल रही है और संदीप इस मुकाबले से बाहर हैं. ऐसे में टॉस के दौरान टीम के कप्तान रियान पराग ने इसकी जानकारी दी. फ्रेंचाइज यहां मैनेजमेंट के साथ मिलकर रिप्लेसमेंट को लेकर काम कर रही है और इसका ऐलान जल्द ही किया जा सकता है. 

विग्नेश पुथुर को रिप्लेस करने वाले कौन हैं रघु शर्मा? जानें उनके बारे में 5 दिलचस्प बातें

संदीप शर्मा को ये चोट राजस्थान और गुजरात मैच के दौरान लगी थी. इस मैच में राजस्थान ने 8 विकेट से जीत हासिल कर थी. ऐसे में मैनेजमेंट ने प्रेस रिलीज में कहा है कि, उन्होंने काफी हिम्मत दिखाई है पिछले मैच में चोट के बावजूद गेंदबाजी की. ऐसे में सभी उनकी जल्दी रिकवरी के लिए दुआ कर रहे हैं. 

चोट के बावजूद संदीप ने की थी गेंदबाजी

बता दें कि चोट के बावजूद संदीप ने कमाल का खेल दिखाया. संदीप ने 4 ओवरों के स्पेल में 33 रन दिए और 1 विकेट हासिल किया. 10 मैचों में संदीप के प्रदर्शन की बात करें तो संदीप ने 9 विकेट लिए. इस दौरान उनकी औसत 40.11 की रही और इकॉनमी 9.89 रही. संदीप को फ्रेंचाइज ने 4 करोड़ रुपए में खरीदा था. संदीप मिडिल और डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. 

बता दें कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में संदीप को आकाश मधवाल ने रिप्लेस किया है. जो फ्रेंचाइज के लिए डेब्यू कर रहे हैं. संदीप के अलावा राजस्थान की टीम इसलिए भी बैकफुट पर है क्योंकि संजू सैमसन को भी चोट लगी है. संजू पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. 

राजस्थान रॉयल्स के प्रदर्शन की बात करें तो टीम के 10 मैचों में कुल 6 पाइंट्स हैं. ऐसे में टीम को अगर प्लेऑफ्स में पहुंचना है तो टीम को हर हाल में सभी मैच जीतने होंगे. लेकिन मुंबई के खिलाफ ये आसान नहीं रहने वाला है.