रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को आईपीएल 2025 में दूसरी हार मिली है. आरसीबी ने पहले बैटिंग की और 7 विकेट गंवा सिर्फ 163 रन ही बना पाई. इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 17.5 ओवरों में ही 4 विकेट गंवा 169 रन ठोक दिए. दिल्ली कैपिटल्स ने 13 गेंद शेष रहते ये मुकाबला जीत लिया. मैच के हीरो केएल राहुल रहे जिन्होंने 53 गेंदों पर नाबाद 93 रन ठोके और टीम को जीत दिला दी. लेकिन आरसीबी की हार के बाद टीम के कप्तान रजत पाटीदार बल्लेबाजों पर भड़के.
रजत पाटीदार क्यों हुए गुस्सा?
जीत के बाद रजत पाटीदार ने कहा कि, मुझे लगता है कि जिस तरह से हमने विकेट को देखा, वह काफी अलग था, हमें लगा कि यह एक अच्छा बल्लेबाजी विकेट है, लेकिन हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की.
रजत से जब पूछा गया कि क्या बल्लेबाज ओवर कॉन्फिडेंट थे? इसपर उन्होंने कहा कि, मुझे ऐसा नहीं लगता. हर बल्लेबाज अच्छी मानसिक स्थिति में था, सही इरादा दिखा रहा था. लेकिन 1 विकेट पर 80 से 4 विकेट पर 90 रन पर जाना स्वीकार्य नहीं था, हमारे पास एक अच्छा बल्लेबाजी क्रम है, लेकिन हमें स्थिति का आकलन करने की जरूरत है. यह पॉजिटिव रहा है, जिस तरह से टिम डेविड ने तेजी दिखाई वह अद्भुत था, पावरप्ले में गेंदबाजी स्पेशल थी. हम अपने विदेशी रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोच रहे हैं, लेकिन हमें बस अच्छा क्रिकेट खेलने और इसे सरल रखने की जरूरत है.
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम दूसरे स्थान से टॉप पर नहीं जा सकी और अधिक नेट रन रेट के चलते गुजरात पहले स्थान पर बनी हुई है. इसके अलावा अपने घर में दूसरी हार से आरसीबी का स्थान भी नहीं बदला और वह तीसरे स्थान पर ही बनी हुई है. बता दें कि आरसीबी की तरफ से फिल सॉल्ट ने 37 रन, विराट कोहली ने 22 रन, रजत पाटीदार ने 25 रन और टिम डेविड ने 37 रन ठोके. वहीं दिल्ली की तरफ से केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 93 रन ठोके.
ये भी पढ़ें: