IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बढ़ी ताकत, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच से पहले मिली खुशखबरी

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बढ़ी ताकत, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच से पहले मिली खुशखबरी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

Story Highlights:

रजत पाटीदार ने नेट्स में पसीना बहाया.

पाटीदार चोट से जूझ रहे थे.

पाटीदार की उंगली में चोट लग गई थी.

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते एक सप्ताह के लिए सस्‍पेंड किए गए आईपीएल 2025 को 17 मई से दोबारा शुरू किया जा रहा है. पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. आरसीबी  की टीम प्‍लेऑफ में पहुंचने के काफी करीब है. हालांक टीम प्‍लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का मौका होने के कारण कप्तान रजत पाटीदार सहित कुछ बड़ी चोटों को लेकर चिंतित होंगी. हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि टीम की ताकत बढ़ गई है.

'जब आप मानसिक रूप से…’, विराट कोहली के संन्यास के फैसले पर रवि शास्त्री का चौंकाने वाला खुलासा

रजत पाटीदार को तीन मई को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मैच में उंगली में चोट लग गई थी.  इस चोट को इतना माना जा रहा था कि ऐसी खबरें थीं कि वह आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैंचों से बाहर हो सकते हैं. कोलकाता के खिलाफ मैच से पहले आरसीबी के प्रैक्टिस सेशन के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें रजत पाटीदार नेट्स में पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह अपनी चोट से उबर चुके हैं. यह आरसीबी के लिए एक बड़ी राहत की बात है, क्योंकि कप्तान पाटीदार पूरी तरह से फिट लग रहे हैं. 

जितेश को मिली थी कप्‍तानी


 लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच 13 मई को होने वाले मैच में रजत पाटीदार चोट के कारण पहले ही बाहर हो गए थे और उनकी अनुपस्थिति में स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा को फ्रेंचाइज की कमान सौंपी गई थी. जितेश ने खुद यूट्यूब पर आरसीबी डायरीज शो में बातचीत में इसकी पुष्टि की. उन्‍होंने कहा था-

मुझे जो मौका दिया गया, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं. उन्होंने मुझे आरसीबी की कप्तानी करने का मौका दिया और यह मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत बड़ी बात है. मैं सोच रहा था कि सही कॉम्बिनेशन क्‍या होगा, क्योंकि देवदत्त और रजत दोनों उपलब्ध नहीं थे और उन्‍हें रिप्‍लेस करना एक बड़ी जिम्मेदारी थी. 


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पॉइंट टेबल में 11 मैचों में 16 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर है. टॉप पर मौजूद गुजरात टाइटंस के भी 11 मैचों में 16 ही अंक है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स 12 मैचों में 11 पॉइंट के साथ छठे स्‍थान पर है.

RCB की टीम अगर KKR के सामने हारी तो क्या IPL 2025 के प्लेऑफ से बाहर हो सकती है ? जानें सभी समीकरण