रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने नए कप्तान रजत पाटीदार के नेतृत्व में आईपीएल 2025 में जीत से खाता खोला. इस टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से धूल चटाई. कोलकाता में खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु को जीत के लिए 175 रन का लक्ष्य मिला था और उसने 16.2 ओवर में ही इसे हासिल कर लिया. विराट कोहली, फिल सॉल्ट और कप्तान पाटीदार ने तूफानी पारियां खेलते हुए टीम को जीत दिलाई. नतीजे के बाद पाटीदार ने एक ऐसा बयान दिया जो उनकी परिपक्ता को दर्शाता है जिसे सुनकर खिताब की तलाश कर रही आरसीबी टीम के फैंस खुशी से नाच उठेंगे.
पाटीदार ने आंद्रे रसेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज के सामने सुयश शर्मा से बॉलिंग कराने के सवाल पर जो जवाब दिया उससे उनके साहसी होने का पता चलता है. आरसीबी के कप्तान ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बताया, 'यह साफ था कि हमें रसेल का विकेट चाहिए. उसके (सुयश) का रन खर्च करना मतलब नहीं रखता. वह हमारी स्ट्राइक बॉलर है. हमने उसे सपोर्ट किया. पूरा क्रेडिट क्रुणाल (पंड्या) और सुयश को जाता है. उनके 130 रन बन चुके थे लेकिन गेंदबाजों ने साहस और दृढ़ निश्चय दिखाया.'
सुयश ने कप्तान के भरोसे को सही साबित किया
केकेआर के खिलाफ मुकाबले में सुयश महंगे साबित हुए. उनके चार ओवर के स्पैल में 47 रन गए. लेकिन उन्होंने ही रसेल को बोल्ड कर आरसीबी को बड़ी कामयाबी दिलाई. जब पाटीदार ने सुयश को उनके चौथे ओवर के लिए गेंद सौंपी तब वे तीन ओवर में 41 रन खर्च कर चुके थे. लेकिन इस लेग स्पिनर ने अपने आखिरी ओवर में केवल छह रन दिए और रसेल का विकेट ले लिया.
पाटीदार का बैटिंग में भी कमाल
पाटीदार ने बैटिंग में भी कमाल किया और 16 गेंद में 34 रन की पारी खेली. इसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल रहा. उन्होंने जो एक छक्का लगाया वह सुनील नरेन की गेंद पर था. वहीं हर्षित राणा के ओवर में उन्होंने चार चौके लगाए. इस दौरान ओवर की आखिरी गेंद पर लगाए चौके ने सबको हैरान कर दिया. उन्होंने लैंथ बॉल को ड्राइव करते हुए चौका लगाया. इस शॉट के बारे में पाटीदार ने कहा कि उन्होंने पहले से ही इसका मन बना लिया था कि वह कवर्स की दिशा में शॉट खेलेंगे.
ये भी पढ़ें