रजत पाटीदार ने टॉस के वक्त सिक्के को हाथ में लेकर भगवान को किया याद, लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने कप्तान को ट्रोल कर दिया, VIDEO

रजत पाटीदार ने टॉस के वक्त सिक्के को हाथ में लेकर भगवान को किया याद, लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने कप्तान को ट्रोल कर दिया, VIDEO
टॉस के दौरान रियान पराग और रजत पाटीदार

Story Highlights:

रजत पाटीदार ने एक बार फिर टॉस गंवा दिया

पाटीदार ने घर पर लगातार चौथी बार टॉस गंवाया

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार को आईपीएल 2025 के मुकाबले के दौरान प्रार्थना करते देखा गया. पाटीदार की टीम राजस्थान के खिलाफ घरेलू मैदान पर मुकाबला खेल रही है. राजस्थान की टीम लगातार हार रही है. वहीं आरसीबी ठीक ठाक प्रदर्शन कर रही है. हालांकि घर पर आरसीबी ने अब तक सीजन में जितने भी मैच खेले हैं. उसमें टीम को हार मिली है. 

IPL 2025 RCB vs RR Today Match Toss : RCB हारी टॉस, राजस्थान ने अपनी टीम में किया एक बड़ा बदलाव, जानें दोनों टीमों की Playing XI

आरसीबी को घर पर सबसे पहले गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार मिली थी. इसके बाद टीम को दिल्ली कैपिटल्स ने हराया और अंतिम मुकाबले में पंजाब किंग्स ने आरसीबी को मात दी थी.  ऐसे में हर बार टीम को इस मैदान पर हार मिल रही है. रजत पाटीदार ने ने इससे पहले टीम को लेकर कहा था कि उन्हें स्थिति के अनुसार खेलना होगा क्योंकि टॉस उनके कंट्रोल में नहीं है. ऐसे में रजत पाटीदार राजस्थान के खिलाफ जब टॉस के लिए आए इस बार वो उम्मीद में थे कि वो टॉस जीतेंगे लेकिन पाटीदार चौथी बार टॉस हारे. पाटीदार ने घर पर अब तक सभी टॉस गंवाए हैं.

चौथी बार टॉस हारे पाटीदार

राजस्थान और आरसीबी के बीच होने वाले मुकाबले की शुरुआत में पाटीदार के हाथ में जैसे ही सिक्का आया. उन्होंने सबसे पहले आंख बंदकर प्रार्थना की. इसके बाद उन्होंने पराग की तरफ देखा और हंसने लगे. सिक्का हवा में गया और जैसे ही नीचे आया राजस्थान का कप्तान टॉस जीत चुका था. ऐसे में पाटीदार एक बार फिर टॉस हार गए.

टॉस गंवाने के बाद रजत पाटीदार ने कहा कि, वो भी इस विकेट पर गेंदबाजी ही करते. विकेट अच्छा लग रहा है और हमने यहां 3 मैच खेले हैं. 

दोनों टीमों के बीच मुकाबले की बात करें तो आरसीबी और राजस्थान के बीच आईपीएल इतिहास में अभी तक कुल 33 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें आरसीबी ने 16 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि 14 मुकाबले राजस्थान रॉयल्स की टीम जीत चुकी है.  इस लिहाज से आरसीबी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है और वर्तमान फॉर्म भी राजस्थान के पास नहीं है.