आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन हुआ था और इसके जरिए सभी 10 फ्रेंचाइज को नए सिरे से स्क्वॉड बनाने का मौका मिला. इस दौरान एक भारतीय खिलाड़ी को ऑक्शन में आने और मोटी रकम की बोली लगाने का वादा किया था. लेकिन उस खिलाड़ी ने अपनी पुरानी फ्रेंचाइज से किनारा नहीं किया और महज चार करोड़ रुपये में ही रिटेन हो गया. इस खिलाड़ी का नाम है रमनदीप सिंह. वह आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं. रमनदीप सिंह भारत के लिए दो टी20 मुकाबले खेले हैं. इनमें 15 रन बनाने के साथ ही एक विकेट लिया है.
रमनदीप ने एक पॉडकास्ट में ऑक्शन और केकेआर मे रिटेन होने के बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'जिस फ्रेंचाइज ने आपको इतना सपोर्ट किया है उसे इस तरह से पैसों के लिए छोड़ना सही नहीं है. फ्रेंचाइज बहुत रुचि दिखा रही थीं. उनकी ओर से कहा गया कि हम तुम्हारे लिए जाने वाले हैं. इस अमाउंट तक जाने वाले हैं. लेकिन मेरा मानना था कि पैसों के लिए मुझे फैसला नहीं करना है और जिस फ्रेंचाइज ने मेरा हाथ पकड़ा है उसका सपोर्ट करना है.'
रमनदीप सिंह बोले- सपोर्ट करने वाली फ्रेंचाइज के साथ वफादारी रखनी चाहिए
रमनदीप सिंह ने आगे कहा, 'एक फ्रेंचाइज ने मुझसे कहा था कि हम 10 करोड़ रुपये तक तुम्हारे लिए जाएंगे. लेकिन मेरा ऐसा था कि नहीं. आईपीएल ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां जो फ्रेंचाइज आपको मौके दे रही है और साथ दे रही है उसके साथ वफादारी रखनी चाहिए. मेरे लिए पैसा मैटर नहीं करता. कुछ खिलाड़ियों के लिए पैसे महत्व रखते हैं और पैसा बहुत जरूरी चीज भी है.'
रमनदीप सिंह का कैसा है आईपीएल करियर
रमनदीप पिछले सीजन में ही कोलकाता का हिस्सा बने थे और उन्हें 15 मैच खेलने को मिले. इनमें उन्होंने 201.61 की स्ट्राइक रेट से 125 रन बनाए. इस दौरान 12 छक्के उनके बल्ले से निकले. वे इससे पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे और 2022 में इस फ्रेंचाइज के लिए पांच मैच खेले थे. केकेआर ने आईपीएल 2024 ऑक्शन में रमनदीप सिंह को 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर लिया था. लेकिन टीम के तत्कालीन मेंटॉर गौतम गंभीर ने उन पर भरोसा जताया और मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी सौंपी.