रवि शास्‍त्री ने IPL 2025 के सेंसेशन को बताया हर फॉर्मेट का खिलाड़ी, इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए की टीम इंडिया में चुनने की डिमांड

रवि शास्‍त्री ने IPL 2025 के सेंसेशन को बताया हर फॉर्मेट का खिलाड़ी, इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए की टीम इंडिया में चुनने की डिमांड
शुभमन गिल-सुदर्शन रन लेते हुए और रवि शास्‍त्री

Story Highlights:

साइ सुदर्शन ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर हैं.

सुदर्शन ने 9 पारियों में 456 रन बनाए हैं.

पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने आईपीएल 2025 में बल्‍ले से सनसनी मचाने वाले साइ सुदर्शन को हर फॉर्मेट का बल्लेबाज बताते हुए कहा कि उन्‍हें इस साल इंग्लैंड दौरे के लिये भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया जाना चाहिये. भारतीय टीम नये वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप सायकिल (2025 – 2027) की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज से करेगा. भारत को न्यूजीलैंड ने घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-0 से और आस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 3 -1 से हराया था. 

'हम सुपरस्टार खरीदते नहीं,सुपरस्टार बनाते हैं', IPL 2025 से बाहर होने के बाद RR के कोच का बटलर-बोल्‍ट को रिलीज किए जाने पर बड़ा बयान

आईपीएल में इस सीजन में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्‍ट में 456 रन के साथ दूसरे स्थान पर काबिज गुजरात टाइटंस के सुदर्शन के बारे में शास्त्री ने कहा कि काउंटी खेलने के अनुभव और अपनी तकनीक के कारण वह इंग्लैंड के हालात में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे का आगाज 20 जून से शुरू हो रहे हेडिंग्ले टेस्ट से करेगी. शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में कहा-

मुझे लगता है कि साइ सुदर्शन हर फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं .


उन्होंने आगे कहा-

वह शानदार क्रिकेटर है. इंग्लैंड के हालात में एक खब्बू बल्लेबाज और तकनीक में कुशल होने के कारण मैं चाहूंगा कि वह भारतीय टीम में रहे.

उन्होंने कहा कि भारत के लिये सीमित ओवरों के क्रिकेट और आईपीएल में फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर भी चुने जा सकते हैं लेकिन उन्हें कड़ी चुनौती 
 का सामना करना होगा. शास्त्री ने कहा-

अय्यर वापसी कर सकते हैं, लेकिन प्रतिस्पर्धा कड़ी होगी. सफेद गेंद के फॉर्मेट में तो उसका सेलेक्‍शन पक्का है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में देखना होगा कि बाकी खिलाड़ी कौन हैं. 

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के चोट से उबरकर वापसी करने के बीच शास्त्री ने कहा कि भारत के गेंदबाजी आक्रमण में एक बायें हाथ का गेंदबाज होना चाहिये. उन्होंने कहा-