आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु दमदार खेल के बूते काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. टीम ने चार में से तीन मुकाबले जीते हैं और कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस जैसी चैंपियन टीमों को धूल चटाई है. इस सीजन आरसीबी के लिए देवदत्त पडिक्कल नंबर तीन पर कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्हें इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर आजमाया जा रहा है और इस भूमिका में तूफानी पारियां खेलकर वे टीम को रिदम में ला रहे हैं. लेकिन पडिक्कल के पिछले कुछ सीजन मुश्किल भरे रहे थे. उन्होंने बताया कि अलग-अलग टीमों में जाना चुनौतीभरपा था और इसकी वजह से वह आईपीएल में एक क्रिकेटर के रूप में निखर नहीं पाए.
पडिक्कल ने 2020 में आरसीबी के साथ आईपीएल करियर का आगाज किया था. दो सीजन बाद वे रिलीज कर दिए गए और राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बने. यहां पर दो सीजन खेलने के बाद उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स जाना पड़ा. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने दो करोड़ रुपये का दांव लगाकर पडिक्कल को फिर से अपने साथ जोड़ लिया. उन्होंने मुंबई के खिलाफ मुकाबले के बाद कहा, ‘जब आप किसी टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाते हो तो निश्चित तौर पर यह चुनौती भरा होता है. मैं जब 21 साल का था तब आरसीबी में था और इसके बाद मुझे दूसरी फ्रेंचाइज टीम से जुड़ना पड़ा. यह थोड़ा असहज करने वाली स्थिति होती है. मैं अपने बारे में बहुत आश्वस्त नहीं था और आईपीएल में एक क्रिकेटर के रूप में मैं जो हूं उसे पाने में मुझे तीन-चार साल लग गए. यह इतना आसान नहीं है. आप अपनी तरफ से पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन कभी-कभी यह काम नहीं करता है.’
ये भी पढ़ें: 'मैं चैंपियंस ट्रॉफी में गुस्से में था और रो रहा था', IPL 2025 के बीच श्रेयस अय्यर का सनसनीखेज़ खुलासा
पडिक्कल बोले- IPL से पहले सुधारी बैटिंग
पडिक्कल ने इस सीजन अभी तक 10, 27, 4 और 37 रन की पारियां खेली हैं. इनमें 27 और 37 रन की पारियां छोटी भले ही दिखे लेकिन ये रन तेजी से जुटाए गए जिससे आरसीबी को पहले बैटिंग करते हुए रन बनाने की लय हासिल हुई. पडिक्कल ने बताया कि इस सीजन से पहले उन्होंने अपनी बैटिंग में सुधार किया था. उन्होंने कहा, 'इस सीजन से पहले मैंने काफी मेहनत की थी. मुझे पता था कि कुछ चीजों पर काम करना है. खेल के बहुत सारे पहलू हैं जहां मुझे लगा कि मैं छाप नहीं छोड़ पा रहा. आईपीएल के शुरू होने से पहले मेरे पास कुछ महीने थे. मुझे लगा कि अब उनका असर दिख रहा है.'
ये भी पढ़ें