पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले से पहले दिनेश कार्तिक ने भरी हुंकार, टीम का बताई रणनीति, कहा- टूर्नामेंट में हम अब...

पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले से पहले दिनेश कार्तिक ने भरी हुंकार, टीम का बताई रणनीति, कहा- टूर्नामेंट में हम अब...
मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान दिनेश कार्तिक

Story Highlights:

आरसीबी पहले क्वालीफायर में पहुंच चुकी है

आरसीबी को पंजाब के खिलाफ मुकाबला खेलना है

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जितेश शर्मा की धमाकेदार बैटिंग के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ आरसीबी अब पहले क्वालीफायर में पहुंच चुकी है. जीत के बाद आरसीबी के बैटिंग कोच दिनेश कार्तिक ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि हमारी टीम के टूर्नामेंट में और भी ज्यादा बड़े प्लान हैं. 

RCB in IPL Playoffs: RCB का प्लेऑफ में कैसा है प्रदर्शन और अभी तक कितने बार हार चुकी है फाइनल ? आंकड़ों ने खोली टीम की पोल

हम इस सीजन और कुछ बड़ा करना चाहते हैं: कार्तिक

कार्तिक ने ये भी कहा कि, हमारी टीम को ये भी सोचना चाहिए कि जो उन्होंने प्लान किया था वो सफल रहा. लखनऊ पर जीत के साथ आरसीबी की टीम एक आईपीएल सीजन में घर के बाहर सभी 7 मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है. कार्तिक ने आगे कहा कि, इस साल हम प्लेऑफ्स में पहुंच चुके हैं. ये सिर्फ प्लेऑफ्स की बात नहीं है बल्कि दूसरे पायदान की भी बात है. सबसे जरूरी बात ये है कि, हमारे पास और भी कई बड़े लक्ष्य है. इसलिए हमें शांत रहना होगा. कोई भी जो प्लेइंग 12 में खेल रहा है वो वही कर सकता है जो जितेश शर्मा ने किया था. 

दिनेश कार्तिक ने आगे कहा कि, आप सिर्फ सोचना होता है कि जब आप मुकाबले में जा रहे हैं तो वहां सिर्फ आप हैं. वहां जो भी कमाल करेगा वो खुद पर विश्वास के चलते ही करेगा. मैं सिर्फ यहां यही कहना चाहता हूं कि आपको बड़े लक्ष्य के बारे में सोचने की जरूरत है. और सभी को इस बात पर यकीन करना होगा कि इस साल कमाल हो सकता है. 

बता दें कि, अब आईपीएल इतिहास में आरसीबी की टीम अभी तक तीन बार ट्रॉफी उठाने से सिर्फ एक जीत दूर रह गई. यानि आरसीबी की टीम तीन बार आईपीएल फाइनल हार चुकी है. साल 2009 में आरसीबी को डेक्कन चार्जर्स ने, साल 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स ने, साल 2016 में पिछली बार आरसीबी को सनराइजर्स हैदराबाद से हार मिली थी. इस तरह आरसीबी की टीम तीन बार फाइनल हार चुकी है लेकिन अबकी फाइनल में जगह बनाकर ट्रॉफी को चूमना चाहेगी. आरसीबी फैंस इस ऐतिहासिक दिन का 17 सालों से इतंजार कर रहे हैं. 

IPL 2025 सीजन में क्या RCB ही बनने वाली है चैंपियन ? 8 बार हुआ ऐसा तो ट्रॉफी जीतने का मिला बड़ा संकेत