प्लेऑफ्स में पहुंचने से पहले क्या RCB ने कर दी बड़ी भूल, टीम में लाए वो खिलाड़ी जिसका रिकॉर्ड है बेहद खराब

प्लेऑफ्स में पहुंचने से पहले क्या RCB ने कर दी बड़ी भूल, टीम में लाए वो खिलाड़ी जिसका रिकॉर्ड है बेहद खराब
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते आरसीबी के खिलाड़ी

Story Highlights:

देवदत्त पडिक्कल आरसीबी से बाहर हो चुके हैं

उनकी जगह मयंक अग्रवाल को लाया गया है

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बड़ा झटका लगा है क्योंकि टीम के नंबर 3 बैटर देवदत्त पडिक्कल आईपीएल 2025 से बाहर हो चुके हैं. उन्हें हैमस्ट्रिंग की चोट लगी है. उनकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर मयंक अग्रवाल को टीम के भीतर लाया गया है. कर्नाटक का ये बैटर इससे पहले भी आरसीबी के लिए खेल चुका है. वहीं इस बल्लेबाज ने पंजाब किंग्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला है. कहा जा रहा है कि इस बैटर को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान प्लेइंग 11 के भीतर शामिल किया जा सकता है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आरसीबी का ये कदम क्यों उनके लिए गलत साबित हो सकता है. 

रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने पर शुभमन गिल का रिएक्शन, टीम इंडिया की कप्तानी के दावेदार ने कहा - मैं याद रखूंगा कि...

मयंक अग्रवाल का आईपीएल रिकॉर्ड है खराब

आरसीबी के पास कई सारे ऑप्शन हैं लेकिन टीम ने ये फैसला किया कि वो मयंक अग्रवाल को ही लेंगे. ऐसे में टीम का ये फैसला इसलिए भी सही साबित नहीं हो पा रहा है क्योंकि उनका आईपीएल रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं है. अग्रवाल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 127 मैच खेले हैं और 22.74 की औसत के साथ कुल 2661 रन बनाए हैं. वहीं उनकी स्ट्राइक रेट 133.05 की है. 

साल 2021 सीजन उनका अब तक सबसे बेहतरीन सीजन रहा था. इस दौरान उन्होंने 441 रन ठोके थे. उनकी स्ट्राइक रेट 140 की थी और वो उस दौरान पंजाब किंग्स के लिए खेले थे. वहीं साल 2020 में उन्होंने सबसे धांसू स्ट्राइक रटे से बल्लेबाजी की थी जो 156 की थी. 

टॉप 7 में अब आरसीबी के पास कोई लेफ्ट हैंडर नहीं

बता दें कि जब देवदत्त पडिक्कल प्लेइंग 11 का हिस्सा थे तब प्लेइंग 11 में एक लेफ्ट हैंडेड बैटर था. लेकिन अब टॉप 7 में कोई बल्लेबाज नहीं है. क्रुणाल पंड्या 8वें नंबर पर बैटिंग करते हैं. टी20 में लेफ्ट और राइट हैंड का कॉम्बिनेशन बेहद जरूरी है क्योंकि इससे गेंदबाजों की लाइन लेंथ बिगड़ जाती है. आरसीबी के पास जैकेब बेथल हैं और वो अच्छा कर रहे हैं. 

गुजरात के कोच आशीष नेहरा का टीम के खिलाड़ियों संग कैसा है रवैया? साई किशोर ने कहा - वो बिना लाग-लपेट के ड्रेसिंग रूम में...