रजत पाटीदार का हार्दिक पंडया के सामने बड़ा बयान, कहा- मैं प्वाइंट्स टेबल नहीं देखता, मेरी टीम ने हर मैदान पर जाकर...

रजत पाटीदार का हार्दिक पंडया के सामने बड़ा बयान, कहा- मैं प्वाइंट्स टेबल नहीं देखता, मेरी टीम ने हर मैदान पर जाकर...
RCB captain Rajat Patidar in frame

Highlights:

आईपीएल 2025 अंक तालिका में आरसीबी की टीम तीसरे पायदान पर मौजूद है.

आरसीबी ने आईपीएल 2025 के अपने पहले तीन में से दो मुकाबले जीते.

रजत पाटीदार आईपीएल 2025 से ठीक पहले आरसीबी के कप्तान बने.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 में अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं और इनमें उसके खेल ने काफी प्रभावित किया है. रजत पाटीदार की कप्तानी में खेल रही टीम ने पहले दोनों मुकाबले जीते. इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज की. हालांकि घर पर गुजरात टाइटंस से उसे हार का सामना करना पड़ा. लेकिन पाटीदार ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले टीम की मंशा जाहिर कर दी. उन्होंने कहा कि उन्हें टीम पर भरोसा है और वे प्वाइंट्स टेबल की तरफ नहीं देखते हैं. पाटीदार को इसी सीजन से पहले आरसीबी की कप्तानी दी गई.

पाटीदार ने कहा कि उनकी टीम का ध्यान अच्छा क्रिकेट खेलने पर है. उन्होंने मुंबई के खिलाफ टॉस के वक्त कहा, 'हमारे लिए अच्छा क्रिकेट खेलना अहम है. मैं अभी प्वाइंट्स टेबल की तरफ नहीं देखता. मुझे मुंबई के खिलाफ मुकाबले का इंतजार है. इस मैदान (वानखेडे स्टेडियम) पर बॉलिंग करना आसान नहीं है लेकिन मुझे अपनी बॉलिंग यूनिट पर पूरा भरोसा है. मेरी टीम ने भारत के हर मैदान पर जाकर काफी क्रिकेट खेला है. हमें पता है कि किस मैदान पर क्या करने की जरूरत है.'

पाटीदार ने मुंबई की पिच पर क्या कहा

 

आरसीबी के खिलाफ मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीता और बॉलिंग करने का फैसला किया. इस बारे में पाटीदार ने कहा कि अगर वे टॉस जीतते तो बॉलिंग करने का फैसला ही लेते. लेकिन पहले बैटिंग करने से भी उनकी टीम को ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. यहां कि पिच सख्त है और बैटिंग के लिए अच्छी है. यह परंपरागत मुंबई का विकेट है. यह बल्लेबाजों के लिए अच्छा है.

हार्दिक ने मुंबई इंडियंस के खेल पर क्या कहा

 

वहीं मुंबई के कप्तान हार्दिक ने अपनी टीम के बारे में कहा कि अभी लय हासिल करने का समय है. अच्छा क्रिकेट खेलना होगा. स्मार्ट तरीके अपनाने होंगे और सही चीजें करनी होंगी. मुंबई की टीम ने अभी तक चार मैच खेले हैं और इनमें से तीन में हार झेली है. वह अंक तालिका में आठवें स्थान पर है. वहीं आरसीबी की टीम तीसरे पायदान पर मौजूद है.

ये भी पढ़ें