CSK के सामने जीत से प्लेऑफ में दावा ठोकने को लेकर RCB के कप्तान रजत पाटीदार का विस्फोटक बयान, कहा - हम क्वालिफिकेशन नहीं बल्कि...

CSK के सामने जीत से प्लेऑफ में दावा ठोकने को लेकर RCB के कप्तान रजत पाटीदार का विस्फोटक बयान, कहा - हम क्वालिफिकेशन नहीं बल्कि...
मैच के दौरान रजत पाटीदार

Story Highlights:

आरसीबी की टीम प्लेऑफ के करीब

चेन्नई के सामने जीत दर्ज करना चाहेगी आरसीबी

आईपीएल 2025 सीजन में विराट कोहली की फॉर्म के साथ उनकी टीम आरसीबी भी शानदार अंदाज में खेल रही है. आरसीबी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले से पहले दस में सात मैच जीत चुकी है और उसे प्लेऑफ के लिए बाकी चार में कम से कम एक जीत दर्ज करके मजबूत दावा ठोकना होगा. जिसको लेकर आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने चेन्नई के सामने मैच से पहले बड़ा बयान दिया. 


रजत पाटीदार ने क्या कहा ?


आरसीबी की टीम अपने घरेलू मैदान में टॉस हार गई और धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद रजत पाटीदार से जब प्लेऑफ में जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 

हमारे चार मैच बाकी है और हम इन मैचों में अपना सब कुछ झोंक देंगे. हर एक मैच हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण हो चुका है. हम क्वालिफिकेशन के बारे में नहीं सोच रहे हैं और हम हर एक मैच में अपना बेस्ट देंगे. 


आरसीबी कैसे पहुंचेगी प्लेऑफ ?


रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी की टीम अभी तक दस में सात मैच जीत चुकी है और उसके नाम 14 अंक हैं. आरसीबी की टीम को अब प्लेऑफ में जाना है तो कम से कम 16 अंक हासिल करने हैं. हालांकि 16 अंकों से भी आरसीबी का काम नहीं बनेगा क्योंकि आईपीएल की अंकतालिका में सात टीमें ऐसी हैं, जो 17 या उससे अधिक अंक हासिल कर सकती हैं. जबकि पांच टीमें 20 से अधिक अंक हासिल कर सकती हैं. जो भी टीम 18 या 20 अंक तक सबसे पहले पहुंचेगी उसे प्लेऑफ का टिकट मिल जाएगा. 

ये भी पढ़ें :- 

'हर बॉल पर डंडा उड़ा दो', जसप्रीत बुमराह ने राजस्थान के तुषार देशपांडे को दिया सफलता का मंत्र, कहा - बल्लेबाज एक छक्का मार देता है तो...VIDEO