आईपीएल चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2025 के सीजन से पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को रिलीज कर दिया था. वे 2018 में इस टीम का हिस्सा बने थे और 2024 के सीजन तक खेले थे. आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज ने 83 विकेट लिए थे. आरसीबी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट मो बोबाट ने अब एक इंटरव्यू में इस तेज गेंदबाज को रिलीज करने के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि सिराज को लेकर मैनेजमेंट में काफी बातचीत हुई थी.
बोबाट ने क्रिकबज़ से बातचीत में सिराज को रिलीज किए जाने को लेकर कहा, 'सिराज ऐसा खिलाड़ी है जिसकी मैं काफी इज्जत करता हूं और उसे काफी पसंद करता हूं. उसे इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में अच्छा करते देखकर बढ़िया लगा. आईपीएल भी उसके लिए सही रहा था. वह शायद ऐसा खिलाड़ी था जिसके लिए हमने सबसे लंबा विचार-विमर्श किया. भारत के अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों को हासिल करना आसान नहीं होता है. हमने यह जांचने में काफी समय लिया कि क्या हमें उसे बनाए रखना है या रिलीज करना है, क्या उसके लिए ऑक्शन में जाना चाहिए, क्या राइट टू मैच इस्तेमाल होना चाहिए. हमने उसके बारे में हर संभावना पर बात की. लेकिन दोनों ही मुश्किल फैसले थे और अलग-अलग कारणों से हम आगे बढ़ना चाहते थे और नए के लिए कोशिश करनी थी.'
आरसीबी ने ऑक्शन में सिराज पर नहीं लगाई थी बोली
आरसीबी ने सिराज को रिलीज किए जाने के बाद आईपीएल 2025 ऑक्शन में बोली भी नहीं लगाई थी. इस खिलाड़ी के लिए गुजरात टाइटंस ने सबसे पहले बोली लगाई थी और आखिर में उसी फ्रेंचाइज ने 12.25 करोड़ रुपये में लिया था. सिराज ने गुजरात के लिए आईपीएल 2025 में 15 मैच में 16 विकेट लिए थे. विकेटों के लिहाज से यह उनका आईपीएल में दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन था.
आरसीबी डायरेक्टर ने बताया भुवी को क्यों लिया
आरसीबी ने सिराज को छोड़ने के बाद ऑक्शन में भुवनेश्वर कुमार के रूप में अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज चुना था. इस बारे में बोबाट ने कहा, 'हम भुवी को लेने के इच्छुक थे और हमें लगा कि सिराज पर अड़े रहने पर भुवी को लेना मुश्किल हो जाता. इस बारे में हमने बात की थी. बहुत सारी बातों के बाद यह फैसला किया कोई एक ही कारण नहीं था. अगर कैमरन ग्रीन फिट होता तो उसे हम रिटेन करते.'