आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जाने की कगार पर खड़ी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अच्छी खबर है. इस लीग के बकाया मैचों के लिए उसके तीन विदेशी खिलाड़ी वापस भारत आ गए. आरसीबी को अभी तीन मैच खेलने हैं. 11 मैच में 16 अंक के साथ यह टीम आईपीएल अंक तालिका में अभी दूसरे नंबर पर है. वेस्ट इंडीज के रोमारियो शेफर्ड, इंग्लैंड के लियम लिविंगस्टन और जैकब बेथेल बकाया मैचों के लिए आरसीबी का हिस्सा बन गए. 9 मई को जब आईपीएल एक सप्ताह के लिए सस्पेंड हुआ था तब ये खिलाड़ी घर लौट गए थे.
शेफर्ड, कोलकाता नाइट राइडर्स के आंद्र रसेल, सुनील नरेन और टीम मेंटॉर ड्वेन ब्रावो के साथ वापस आए. वे इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की वेस्ट इंडीज टीम का हिस्सा भी है. यह सीरीज 29 मई से शुरू होनी है. इसी दिन से आईपीएल प्लेऑफ शुरू होंगे. अभी तक तय नहीं है कि क्रिकेट वेस्ट इंडीज आईपीएल में शामिल अपने खिलाड़ियों को खेलने देगा या फिर वापस बुलाएगा. वहीं इंग्लैंड के लिविंगस्टन 14 मई को आरसीबी से दोबारा जुड़े. उनसे पहले बेथेल भी आ गए थे.
लिविंगस्टन जहां पूरे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध होंगे तो बेथेल को इंग्लैंड वनडे-टी20 सीरीज के लिए घर जाना होगा और वे प्लेऑफ के लिए उपलब्ध नहीं हैं. वे आरसीबी के कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद से होने वाले मैच के लिए उपलब्ध होंगे. लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स मैच से पहले वापस चले जाएंगे. लिविंगस्टन को इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम से बाहर कर दिया गया है.
आरसीबी के दो विदेशी पेसर रहेंगे बाहर!
आरसीबी के बाकी विदेशी खिलाड़ियों में फिल सॉल्ट सभी मैचों के लिए उपलब्ध होंगे. वे इंग्लैंड स्क्वॉड से बाहर हैं. जॉश हेजलवुड और लुंगी एनगिडी का खेलना मुश्किल है. ऑस्ट्रेलियाई पेसर चोटिल है तो साउथ अफ्रीकी गेंदबाज डब्ल्यूटीसी स्क्वॉड का हिस्सा बनने के चलते शायद ही आ सके. अगर वह आए तब भी आरसीबी के दो ही लीग मैच खेल पाएंगे. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने 26 मई तक ही एनओसी दी है. इसके बाद डब्ल्यूटीसी के लिए चुने गए अपने खिलाड़ियों को वापस बुलाया है. ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड भी वापस खेलते हुए नज़र आ सकते हैं.