RCB in IPL Playoffs : रजत पाटीदार की कप्तानी और विराट कोहली जैसे सितारों से सजी आरसीबी की टीम ने आईपीएल 2025 सीजन में एक ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो अभी तक कोई आईपीएल टीम नहीं कर सकी. आरसीबी अब लीग स्टेज में घर से बाहर सात में सात मैच जीतने वाली एकलौती टीम बन गई है. इसके साथ ही आरसीबी ने प्लेऑफ में जगह बनाई तो 17 साल बाद एक बार आईपीएल खिताब जीतने की उम्मीद जाग चुकी है. आरसीबी अभी तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं उठा सकी है और प्लेऑफ में जाने से उसका डराने वाला रिकॉर्ड सामने आया है.
आरसीबी के पास बड़ा मौका
आरसीबी की टीम आईपीएल के बीते 17 सालों में नौ बार प्लेऑफ में जा चुकी है और इस बार दस का दम दिखाना होगा. आरसीबी ने दसवीं बार जगह बनाई है और पिछले सीजन एलिमिनेटर में राजस्थान के सामने हार का सामान करना पड़ा था. लेकिन आरसीबी ने इस सीजन टॉप-2 फिनिश करके क्वालिफायर-1 में जगह बनाई है, जिससे उनके पास फाइनल में जाने का अतिरिक्त मौका होगा.
अभी तक कितने फाइनल हार चुकी है आरसीबी ?
अब आईपीएल इतिहास में आरसीबी की टीम अभी तक तीन बार ट्रॉफी उठाने से सिर्फ एक जीत दूर रह गई. यानि आरसीबी की टीम तीन बार आईपीएल फाइनल हार चुकी है. साल 2009 में आरसीबी को डेक्कन चार्जर्स ने, साल 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स ने, साल 2016 में पिछली बार आरसीबी को सनराइजर्स हैदराबाद से हार मिली थी. इस तरह आरसीबी की टीम तीन बार फाइनल हार चुकी है लेकिन अबकी फाइनल में जगह बनाकर ट्रॉफी को चूमना चाहेगी. आरसीबी फैंस इस ऐतिहासिक दिन का 17 सालों से इतंजार कर रहे हैं.
आरसीबी का प्लेऑफ में प्रदर्शन
वहीं आरसीबी के प्लेऑफ में प्रदर्शन की बात करें तो अभी तक उनकी टीम आईपीएल प्लेऑफ स्टेज में कुल 15 मुकाबले खेल चुकी है. जिसमें उनकी टीम सिर्फ पांच बार जीती है और उसे 10 मैचों में हार मिली है. लेकिन इस बार पाटीदार की कप्तानी वाल आरसीबी फॉर्म में नजर आ रही है तो वह इन आंकड़ों को गलत साबित कर सकती है. जबकि आरसीबी के लिए विराट कोहली प्लेऑफ में 15 मैचों में 26.23 की औसत से 341 रन ही बना सके हैं. ऐसे में आरसीबी को खिताब जीतना है तो प्लेऑफ में उनके बल्ले से बड़ी पारी की टीम को सख्त जरूरत होगी.
ये भी पढ़ें :-