SRH को ट्रेविस हेड के साथ विज्ञापन बनाना पड़ा महंगा, RCB ने ठोका मुकदमा, बनाया था टीम का मजाक

SRH को ट्रेविस हेड के साथ विज्ञापन बनाना पड़ा महंगा, RCB ने ठोका मुकदमा, बनाया था टीम का मजाक
विज्ञापन के दौरान ट्रेविस हेड

Story Highlights:

आरसीबी ने उबर पर केस किया

ये मामला SRH के ट्रेविस हेड के विज्ञापन को लेकर है

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भारतीय टैक्सी कंपनी पर मुकदमा ठोक दिया है. आरसीबी ने आरोप लगाया है कि 5 अप्रैल को यूट्यूब पर एक विज्ञापन रिलीज किया गया था जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार ओपनर ट्रेविस हेड नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने आरसीबी को निशाना बनाया था. इस 1 मिनट के विज्ञापन में हेड को आरसीबी के बैनर पर पेंट करते देखा गया था. इस दौरान हेड ने रॉयल चैलेंज्ड बेंगलुरु लिखा था. ऐसे में फैंस को ये विज्ञापन पसंद नहीं आया जिसका नतीजा ये रहा कि अब कंपनी को कोर्ट जाना पड़ा है.

क्या बोले दोनों पक्ष?

आरसीबी का प्रतिनिधित्व करने वाली अधिवक्ता श्वेताश्री मजूमदार ने अदालत में कहा कि किसी भी नेगेटिव टिप्पणी को अपमान के रूप में देखा जा सकता है. उन्होंने आगे कहा कि विज्ञापन आरसीबी के ट्रेडमार्क का भी उल्लंघन करता है. आपके पास विज्ञापन करने के लिए लाखों तरीके थे. क्या आपको मेरे ट्रेडमार्क का इस्तेमाल करके ऐसा करना था? और किसी ऐसे व्यक्ति को शामिल करना था जो पहले मेरे साथ था? इसपर उबर मोटो ने कहा कि,  इससे पहले भी कई बार मीडिया ने रॉयली चैलेंज्ड शब्द का इस्तेमाल किया है.

बता दें कि अंत में न्यायमूर्ति सौरभ बनर्जी ने दोनों पक्षों को सुना और आईपीएल टीम के पाले में याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आईपीएल 2025 प्रदर्शन की बात करें तो आरसीबी की टीम फिलहाल तीसरे पायदान पर है. आरसीबी ने 6 मैचों में 4 जीत हासिल की है और टीम के कुल 8 पाइंट्स हैं. टीम का हर खिलाड़ी धांसू प्रदर्शन कर रहा है. वहीं विराट कोहली के बल्ले से भी रन निकल रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: