RCB के सुयश शर्मा ने राजस्थान के सामने कैप से उठाई गेंद तो सजा नहीं मिलने से मचा हंगामा, जानें क्या है मामला ?

RCB के सुयश शर्मा ने राजस्थान के सामने कैप से उठाई गेंद तो सजा नहीं मिलने से मचा हंगामा, जानें क्या है मामला ?
राजस्थान के सामने मैच के दौरान कैप से गेंद उठाते सुयश शर्मा

Story Highlights:

सुयश शर्मा ने कैप उठाई गेंद

आरसीबी पेनल्टी से बची

आईपीएल 2025 सीजन में आरसीबी से खेलने वाले सुयश शर्मा ने राजस्थान रॉयल्स के सामने मैच के दौरान एक बड़ी गलती कर दी. सुयश ने ओवर थ्रो होने के बाद गेंद को अपने हाथ नहीं बल्कि कैप से उठाया तो उसके बाद आरसीबी को पेनल्टी के रूप में पांच रन दिए जाने की मांग सोशल मीडिया में उठने लगी. लेकिन आरसीबी को जब पेनल्टी नहीं मिली तो अब बड़ी वजह सामने आई कि आखिर ऐसा क्यों नहीं हुआ था. 

सुयश शर्मा ने क्या किया ?


दरअसल, आरसीबी की टीम जब गेंदबाजी कर रही थी. तभी पारी के नौवें ओवर में सुयश शर्मा थर्ड मैन पर फील्डिंग कर रहे थे. इस दौरान ओवर थ्रो के बैकअप के रूप में गेंद उनके पास पहुंची तो उन्होंने उसे हाथ की बजाए कैप से उठाया. जिसके फ़ौरन बाद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार अंपायर से बात करते नजर आए. जबकि नौवां ओवर समाप्त हो चुका था तो दसवें ओवर से पहले थोड़ी देर बातचीत हुई. 

आईपीएल का नियम क्या कहता है ?

आईपीएल की प्लेइंग कंडीशन के नियम 28.2.12 के अनुसार खिलाड़ी मैच के दौरान किसी कपडे से गेंद को पकड़ता या फिर उठाता है तो इसे गैरकानूनी माना जाता है और फिर तत्काल गेंद को डेड बॉल घोषित कर दिया जाता है. जबकि गेंदबाजी करने वाली टीम पर पांच रेन की पेनल्टी लगाई जाती है. 

RCB को क्यों नहीं मिले पेनल्टी ?

सुयश शर्मा वाली घटना की वापस बात करें तो उन्होंने जब गेंद को कैप से उठाया तो उससे पहले ही दोनों मैदानी अंपायर ओवर समाप्ति का इशारा कर चुके थे. यानी फ्री टाइम गेम प्ले के दौरान उन्होंने गेंद को कैप से उठाया तो बच गए थे. यही कारण था कि आरसीबी की टीम पांच रन पेनल्टी के तौरपर देने से बच गई. जो कि अंत में जीत और हार का बड़ा अंतर बने और राजस्थान को 11 रन से हार मिली. 

ये भी पढ़ें :-