RCB ने फैंस को कन्नड़ सिखाने के लिए उठाया अहम कदम, जलेबी का किया गया इस्तेमाल, कोहली का VIDEO वायरल

RCB ने फैंस को कन्नड़ सिखाने के लिए उठाया अहम कदम, जलेबी का किया गया इस्तेमाल, कोहली का VIDEO वायरल
विकेट लेने के बाद जश्न मनाती आरसीबी की टीम

Story Highlights:

आरसीबी की टीम फैंस को अब कन्नड़ सिखाएगी

टीम ने इसके लिए एक अभियान लॉन्च किया है

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जलेबी का इस्तेमाल करके फैंस को उनकी स्थानीय भाषा कन्नड़ सिखाने के लिए एक अनूठी पहल की है. RCB ने अपने सोशल मीडिया की मदद से फैंस को स्पेशल मैसेज दिया है और देश भर के लोगों को मीठे तरीके से भाषा सीखने के लिए आमंत्रित किया.

फैंस के लिए स्पेशल अभियान

इस अभियान में फैंस को कन्नड़ शब्दों के आकार की विशेष रूप से डिजाइन की गई जलेबी के साथ "भाषा का स्वाद लेने" के लिए आमंत्रित किया गया है. ये स्पेशल एडिशन वाली कन्नड़ जलेबी 8 से 11 अप्रैल तक बेंगलुरु में RCB बार और कैफ़े में विशेष रूप से उपलब्ध रहेंगी. बता दें कि, फैंस RCB के YouTube चैनल पर कन्नड़ पाठों की एक सीरीज को अनलॉक करने के लिए जलेबी पैक को स्कैन कर सकते हैं, जिसमें विराट कोहली, टिम डेविड, यश दयाल जैसे RCB सितारे शामिल हैं. RCB 1000 फैंस के लिए मुफ्त कन्नड़ सीखने के भी स्पॉन्सर कर रही है.

धांसू प्रदर्शन कर रही है आरसीबी

बता दें कि, RCB इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही है और उसने अब तक चार में से तीन मैच जीते हैं. उन्होंने अपने अभियान की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सात विकेट की जीत के साथ की और 17 साल बाद अपने होमग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया. उन्हें गुजरात टाइटन्स के खिलाफ सीजन की पहली हार आठ विकेट से मिली, जो बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में उनका पहला घरेलू मैच भी था. हालांकि, उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 12 रन की जीत के साथ वापसी की, जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दस साल बाद उनकी पहली जीत थी.

RCB अपने नए कप्तान रजत पाटीदार के नेतृत्व में एक यूनिट के रूप में प्रदर्शन कर रही है और उनकी जीत में सभी ने योगदान दिया है. आईपीएल का मौजूदा सीजन 18वां सीजन है और आरसीबी के जर्सी नंबर 18, विराट कोहली के लिए भाग्यशाली माना जा रहा है. इसलिए, फैंस को उम्मीद है कि आरसीबी आखिरकार मौजूदा सीजन में ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर देगी. टीम 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के साथ मुकाबला खेलेगी. 

ये भी पढ़ें :-