आईपीएल 2025 सीजन में अंपायरिंग भी एक बड़ा मुद्दा बनी हुई है. बेंगलुरु के मैदान में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच खेला गया. जिसमें चेन्नई को रोचक मुकाबले में अंत में दो रन से हार मिली तो इस मैच के दौरान अंपायर्स से एक बड़ा ब्लंडर हो गया. जिसके चलते डेवाल्ड ब्रेविस को नॉट आउट होने के बाद भी पवेलियन जाना पड़ा तो विराट कोहली वाली आरसीबी पर बेईमानी करने के आरोप लगे. जिस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
DRS टाइमर नहीं आने से मचा बवाल
दरअसल, चेन्नई की टीम 214 रनों का पीछा करते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी कर रही थी. तभी पारी के 17वें ओवर में शतक के करीब खेलने वाले आयुष म्हात्रे 94 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस खेलने आए और लुंगी एंगिडी की फुलटॉस गेंद सीधे ब्रेविस के पैर पर लगी. जिस पर तगड़ी अपील होने से मैदानी अंपायर ने आउट करार दे दिया. लेकिन ब्रेविस ने जडेजा से पूछने के बाद DRS यानि रिव्यू लेने क सिग्नल दिया तो अंपायर ने उनको बताया कि रिव्यू लेने का 15 सेकंड का टाइम समाप्त हो चुका है तो ब्रेविस काफी नाराज होकर पवेलियन चले गए. जबकि मैच की स्क्रीन पर DRS टाइमर दिखाया ही नहीं गया. अब टाइमर नहीं आने से ही आरसीबी पर बेईमानी करने के आरोप लगाये जा रहे हैं.
प्लेऑफ के करीब पहुंची आरसीबी
वहीं मैच की बात करें तो आरसीबी के लिए जैकब बेथल (55) और विराट कोहली (62) ने ओपनिंग में आकर दमदार फिफ्टी जड़ी. इसके बाद अंत में रोमारियो शेफर्ड ने 14 गेंद में चार चौके और छह छक्के से 53 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे आरसीबी ने पांच विकेट पर 213 रन का विशाल टोटल बनाया. इसके जवाब में चेन्नई के लिए आयुष म्हात्रे ने 48 गेंद में नौ चौके और पांच छक्के से 94 रन बनाए. लेकिन इसके बावजूद भी उनकी टीम जीत नहीं सकी और अंत में छह गेंद 15 रन के रोमांच में चेन्नई पीछे रह गई. जिससे उसे दो रन से हार का सामना करना पड़ा और उनकी टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 211 रन ही बना सके और आखिरी गेंद में शिवम दुबे चौका नहीं लगा सके.
ये भी पढ़ें :-