RCB vs PBKS Predicted Playing XI: खराब फॉर्म में चल रह पंजाब किंग्‍स के दो धुरंधरों में से एक बाहर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इन खिलाड़ियों के दम पर घर में जीतने उतरेगी पहला मैच!

RCB vs PBKS Predicted Playing XI: खराब फॉर्म में चल रह पंजाब किंग्‍स के दो धुरंधरों में से एक बाहर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इन खिलाड़ियों के दम पर घर में जीतने उतरेगी पहला मैच!
श्रेयस अय्यर और रजत पाटीदार

Story Highlights:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्‍स के बीच मुकाबला

घर में इस सीजन की पहली जीत हासिल करने उतरी बेंगलुरु की टीम

पंजाब किंग्‍स की प्‍लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना

Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru Playing 11:  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम 6 मैचों में चार जीत और दो हार के साथ आईपीएल 2025 पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है. बेंगलुरु को अभी तक जो दो हार मिली है, वह उसे अपने घर में ही मिली है. ऐसे में जब शुक्रवार को बेंगलुरु की टीम अपने घर एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में पंजाब किंग्‍स (PBKS) के साथ मैदान पर उतरेगी, तो उसकी नजर हार की हैट्रिक से बचने होगी. बेंगलुरु की नजर घर में इस सीजन की पहली जीत दर्ज करने पर है.

ये भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस ने क्‍या सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चीटिंग की, जानें 7वें ओवर को लेकर क्‍यों मचा बवाल?

पंजाब की टीम 6 मैचों में चार जीत और दो हार के साथ बेंगलुरु के बाद चौथे नंबर पर है. दोनों के बीच नेट रन रेट  का अंतर है. दोनों टीमें जब एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो यह मुकाबला प्‍लेयर्स के लिहाज से और भी खास  होगा, क्‍योंकि आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल और वैशाक विजयकुमार अब पंजाब का हिस्‍सा है. जबकि जितेश शर्मा अब आरसीबी के साथ हैं. 

आरसीबी की संभावित प्‍लेइंग इलेवन | RCB Probable Playing XI

जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नौ विकेट की जीत के बाद पंजाब किंग्‍स के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी की टीम में कोई बदलाव नहीं होने की 
संभावना है. 

आरसीबी संभावित XI (RCB predicted Playing 11):  फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल,रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, सुयश शर्मा


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फुल स्‍क्‍वॉड (RCB full Squad): फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगसटोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, यश दयाल, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, लुंगी एनगिडी, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह

पंजाब किंग्स फुल स्‍क्‍वॉड (PBKS full Squad): प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, यश ठाकुर, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे, विजयकुमार विशक, हरप्रीत बरार, अजमतुल्लाह उमरजई, जोश इंग्लिस, जेवियर बार्टलेट, विष्णु विनोद, एरॉन हार्डी, कुलदीप सेन, हरनूर सिंह, मुशीर खान, अविनाश


RCB vs PBKS Weather Report Updates: मैच के दिन बैंगलोर में बारिश का  पूर्वानुमान है.साथ ही आंधी और तेज हवाएं भी चल सकती है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बेंगलुरु शहरी और ग्रामीण सहित कई जिलों में हल्की बारिश के पूर्वानुमान जारी किए हैं. इससे मैच पर असर पड़ सकता है. मैच मे संभावित देरी हो सकती है. मैच शुरू होने से पहले शाम 4 बजे तक 70 फीसदी बारिश की आशंका है. हालांकि इसके बाद बारिश की संभावना काफी कम है. 

ये भी पढ़ें:  IPL 2025 Points Table Update: हैदराबाद को मात देकर मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट में जीवित, जानें बाकी टीमें किस नंबर पर

RCB vs PBKS Today Match Prediction: बेंगलुरु क्‍या घर में दर्ज करेगी IPL 2025 की पहली जीत या फिर पंजाब किंग्‍स निकलेगी आगे, चिन्‍नास्‍वामी में किसका बजेगा डंका?