चेन्नई में RCB की जीत से गदगद एबी डिविलियर्स ने बाकी टीमों को दी चेतावनी, कहा - अब 10 गुना ये टीम....

चेन्नई में RCB की जीत से गदगद एबी डिविलियर्स ने बाकी टीमों को दी चेतावनी, कहा - अब 10 गुना ये टीम....
आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार

Story Highlights:

आरसीबी का धमाकेदार आगाज

आरसीबी ने लगातार दो मैचों में दर्ज की जीत

आईपीएल 2025 सीजन में रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लगातार दो मैचों दो जीत से धमाकेदार आगाज किया है. आरसीबी ने पहले मैच में केकेआर को उसके घर में हराया और उसके बाद चेन्नई के घर में 17 साल बाद पहली जीत दर्ज की. इसके बाद से चारों तरफ आरसीबी की चर्चा जारी है तो उनके लिए कई सालों तक आईपीएल खेलने वाले पूर्व 360 डिग्री बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अब बाकी टीमों को चेतावनी दे दी है. 


डिविलियर्स ने बताई आरसीबी की ताकत 


आरसीबी से आईपीएल खेल चुके एबी डिविलियर्स ने अपने पॉडकास्ट में कहा,

मुझे इस बार आरसीबी की टीम का संतुलन पिछले सीजन से 10 गुना अधिक बेहतर नजर आ रहा है. पिछले साल आईपीएल नीलामी के दौरान मैंने कहा ही था कि आरसीबी की टीम में बैलेंस की जरूरत है. ये गेंदबाजों, बल्लेबाजों और फील्डर्स को लेकर नहीं था. ये आईपीएल टीमों और उनके विकल्पों में अच्छे संतुलन को लेकर था. 


डिविलियर्स ने आगे कहा, 

मैंने भवुनेश्वर कुमार को देखा तो मुझे लगा कि वह नहीं खेल रहा है. लेकिन दूसरे मैच में वह टीम में था. एक फ्रेंचाइज के तौरपर आपको यही तो चाहिए. पहले मैच में वह खेल नहीं सके लेकिन दूसरे मैच में वह किसी और की जगह आए. यही संतुलन और गहराई उनकी टीम को चाहिए थी. 

डिविलियर्स ने आरसीबी की टीम को लेकर अंत में कहा, 

आरसीबी की टूर्नामेंट में ये अब तक की सर्वश्रेष्ठ शुरुआत है. सिर्फ रिजल्ट से नहीं बल्कि टीम को लेकर ऐसा लग रहा है. केकेआर को घर पर हराना और चेन्नई को चेपक में हराना काफी शानदार रहा है. इससे पॉइंट्स टेबल में उनके लिए आगे की राह काफी आसान हो जाएगी. 

ये भी पढ़ें: