पंजाब किंग्स के लिए IPL में कौन बनेगा भविष्य का सितारा? रिकी पोंटिंग ने एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले युवा बल्लेबाज का लिया नाम

पंजाब किंग्स के लिए IPL में कौन बनेगा भविष्य का सितारा? रिकी पोंटिंग ने एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले युवा बल्लेबाज का लिया नाम
ट्रेनिंग के दौरान रिकी पोंटिंग

Story Highlights:

रिकी पोंटिंग ने पंजाब किंग्स की तारीफ की है

पोंटिंग ने प्रियांश आर्य को भविष्य का सितारा बताया है

पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 25 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बीच मुकाबले से ठीक पहले हेड कोच रिकी पोंटिंग ने पंजाब की टीम पर भरोसा जताया है. आईपीएल 2024 सीजन में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था और टीम 9वें पायदान पर रही थी. वहीं साल 2014 सीजन में पंजाब ने आखिरी बार प्लेऑफ्स खेला था 

प्रियांश आर्य होंगे भविष्य के स्टार

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिलहाल पहले मैच के लिए पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11 बनाने में व्यस्त हैं. पोंटिंग मैदान पर अपनी बेस्ट टीम उतारना चाहते हैं. आईपीएल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर युवा खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिलता है. इस बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे पूछा गया कि उनकी टीम का कौन सा खिलाड़ी भविष्य का स्टार साबित होगा? इसपर पोटिंग ने कहा कि वो प्रियांश आर्य होंगे. पोंटिंग ने कहा कि आर्य के भीतर स्पेशल टैलेंट है और वो टीम को टूर्नामेंट में आगे लेकर जा सकते हैं. 

बता दें कि प्रियांश को खरीदने के लिए पंजाब किंग्स ने नीलामी में 2.80 करोड़ रुपए दिए. पंजाब किंग्स के तीन ओपनिंग बैटर्स यानी की प्रभसिमरन सिंह और जॉश इंग्लिस के अलावा प्रियांश आर्य भी हैं. पोटिंग से जब ये पूछा गया कि आर्य की प्लेइंग 11 में जगह बन पाएगी या नहीं? इसपर पोंटिंग ने कहा कि ये इस बात पर निर्भर करेगा कि हम विदेशी खिलाड़ियों को कहां उतारते हैं. वो काफी ज्यादा उत्साहित हैं. 

कैसा रहा है प्रियांश का रिकॉर्ड?

लेफ्ट हैंडेड बैटर ने दिल्ली प्रीमियर लीग में एक ओवर में छह छक्के लगाकर सुर्खियां बटोरी थीं. इसके अलावा साल 2024-25 के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उन्होंने कमाल का खेल दिखाया था. इस बल्लेबाज ने दिल्ली के लिए एक शतक के साथ कुल 325 रन ठोके थे. इस दौरान उनकी औसत 40.62 थी, वहीं स्ट्राइक रेट 176.63 थी.

रिकी पोंटिंग ने इसके अलावा सूर्यांश शेडगे का भी नाम लिया और कहा कि, उन्होंने ट्रेनिंग में धमाका किया. इसके अलावा पोंटिंग ने ये भी बताया कि एक और खिलाड़ी है जिसने मुझे प्रभावित किया है और वो मुशीर खान हैं. मुशीर खान का एटीट्यूड अलग है. ट्रेनिंग में भी वो काफी मेहनत करते हैं. वो इकलौते ऐसे शख्स हैं जिनके साथ फिलहाल मुझे काम करके मजा आ रहा है.
 

हैरी ब्रूक पर 2 साल का बैन लगाने को IPL चेयरमैन ने बताया सही, विदेशी खिलाड़ियों को चेताया- अगर किसी ने भी...