कुलदीप यादव के जरिए रिंकू सिंह को मैच के बाद थप्पड़ मारने पर KKR ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, VIDEO से दिया जवाब

कुलदीप यादव के जरिए रिंकू सिंह को मैच के बाद थप्पड़ मारने पर KKR ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, VIDEO से दिया जवाब
रिंकू सिंह और कुलदीप यादव

Story Highlights:

दिल्ली मैच के बाद कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को थप्पड़ मारा था

केकेआर ने अब वीडियो के जरिए दोनों की पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं

कोलकाता नाइट राइडर्स ने कुलदीप यादव के जरिए रिंकू सिंह को थप्पड़ मारने के मामले में पहली बार चुप्पी तोड़ी है. दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में केकेआर ने दिल्ली को उसी के घर पर 14 रन से हरा दिया था. ऐसे में कुलदीप को मैच के बाद रिंकू सिंह से बात करते हुए देखा गया और इसके बाद उन्होंने अचानक रिंकू को थप्पड़ मार दिया. इसका वीडियो तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

पंजाब किंग्स को सबसे बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर की टूटी अंगुली, IPL 2025 से हो सकता है बाहर

KKR ने वीडियो के जरिए समझाया सबकुछ

ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था जिसमें कई फैंस भड़के भी थे. लेकिन अब केकेआर ने अपने ऑफिशियल हैंडल से इसका जवाब दिया है. केकेआर ने सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है. दोनों ही खिलाड़ी यूपी से आते हैं और एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. ऐसे में केकेआर ने दोनों की सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की. और कैप्शन में लिखा कि मीडिया vs रिएल्टी. यूपी के हमारे दो टैलेंटेड लड़के.

दिल्ली को मिली हार

मैच की बात करें तो केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने 20 ओवरों में 9 विकेट गंवा 204 रन ठोके. अंगकृष रघुवंशी ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. वहीं रिंकू सिंह ने 25 गेंदों पर 36 रन ठोके. 

दिल्ली की तरफ से मिचेल स्टार्क ने धांसू गेंदबाजी की और 43 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं अक्षर पटेल ने 27 रन देकर 2 विकेट लिए. इसके अलावा विप्रज निगम ने 41 रन देकर 2 विकेट लिए. दिल्ली की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट गंवा 190 रन ही बना पाई. टीम के लिए फाफ डुप्लेसी ने सबसे ज्यादा 45 गेंदों पर 62 रन ठोके. उन्होंने अक्षर पटेल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की. अक्षर पटेल ने 23 गेंदों पर 43 रन ठोके. 

सुनील नरेन ने केकेआर के लिए पूरा मैच पलट दिया. नरेन ने 29 रन देकर कुल 3 विकेट लिए.