Rishabh Pant IPL Price: ऋषभ पंत पर 27 करोड़ रुपये उड़ाने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक को पछतावा, बोले- ज्यादा पैसे दे दिए

Rishabh Pant IPL Price: ऋषभ पंत पर 27 करोड़ रुपये उड़ाने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक को पछतावा, बोले- ज्यादा पैसे दे दिए
rishabh pant lucknow team

Highlights:

ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में IPL 2025 Auction में लिया.

ऋषभ पंत अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.

ऋषभ पंत को लेने के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने राइट टू मैच कार्ड इस्तेमाल करना चाहा था.

ऋषभ पंत आईपीएल 2025 ऑक्शन के जरिए इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था. पंत के लिए उनकी पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स राइट टू मैच कार्ड इस्तेमाल करना चाहती थी लेकिन लखनऊ ने 27 करोड़ के दांव से इस विकेटकीपर बल्लेबाज को अपने साथ जोड़ लिया. हालांकि पंत को लेने के बाद लखनऊ फ्रेंचाइज के मालिक संजीव गोयनका ने कहा कि थोड़े ज्यादा पैसे खर्च हो गए. उन्होंने जितने पैसे सोचे थे उससे ज्यादा खर्च करने पड़े.

पंत के लिए लखनऊ ने IPL 2025 Auction में 20.75 करोड़ रुपये का दांव लगाया था. इस पर दिल्ली ने RTM लगाया. इसके बाद नए नियम के तहत लखनऊ फ्रेंचाइज से एक आखिरी बोली के लिए पूछा गया. इसमें संजीव गोयनका ने सात करोड़ बढ़ा दिए जिससे पंत की बोली 27 करोड़ रुपये हो गई. बाद में मीडिया से बात करते हुए गोयनका ने कहा कि उन्होंने थोड़े ज्यादा पैसे पंत को दे दिए. उन्होंने कहा, 'यह हमारी योजना का हिस्सा था, वह हमारी लिस्ट में था. हमने उसके लिए 26 करोड़ रुपये रखे थे. इसलिए 27 थोड़े से ज्यादा हो गए लेकिन हमें खुशी है कि उसे ले लिया. वह गजब का खिलाड़ी, टीम मैन और मैच विजेता है. उसके लखनऊ का हिस्सा बनने से हमारे सभी फैंस को बहुत-बहुत खुश होना चाहिए.'

लखनऊ ने कैसे तय किया 27 करोड़ रुपये का दांव

जब लखनऊ फ्रेंचाइज के मालिकों से पूछा गया कि वे पंत के लिए 27 करोड़ रुपये के आंकड़े तक कैसे पहुंचे तो संजीव गोयनका के बेटे शाश्वत ने कहा, 'जैसा कि रिकी ने कहा कि ऑक्शन टेबल पर जो होता है वह वहीं पर हो सकता है. फिर चाहे आपने कितनी भी तैयारी कर रखी हो. चीजें उस हिसाब से काम नहीं करती हैं. यह वास्तव में कोई जादुई आंकड़ा नहीं था. हमें बस उस पल में यह लगा कि यह संख्या पर्याप्त होगी और इसके चलते RTM इस्तेमाल नहीं हो पाएगा.'

पंत 27 करोड़ रुपये के साथ सबसे महंगे खिलाड़ी बने. उन्होंने श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ा जिन्हें 26.75 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने लिया था. पंत 2016 से आईपीएल का हिस्सा हैं और तब से ही दिल्ली के लिए खेल रहे थे.