ऋषभ पंत पर पड़ा 27 करोड़ के प्राइस टैग का बुरा प्रभाव?, भारतीय वर्ल्‍ड कप विनर ने कहा-पिछले साल बहुत कुछ हुआ और...

ऋषभ पंत पर पड़ा 27 करोड़ के प्राइस टैग का बुरा प्रभाव?, भारतीय वर्ल्‍ड कप विनर ने कहा-पिछले साल बहुत कुछ हुआ और...
ऋषभ पंत

Highlights:

आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत खराब दौर से गुजर रहे हैं.

तीन मैचों में पंत महज 17 रन ही बना पाए.

उनकी टीम ने दो मैच भी गंवा दिए.

ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में खराब दौर से गुजर कर रहे हैं. ना तो उनका बल्‍ला चल रहा है और ना ही वह बतौर कप्‍तान अभी तक अपना प्रभाव छोड़ पाए. उनकी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स तीन में से दो मैच हार गई. जिसके बाद से ही पंत की आलोचना हो रही है. फैंस पंत की आलोचना कर रहे हैं कि वह अपनी 27 करोड़ रुपये की कीमत को सही साबित करने में विफल रहे. पंत तीन  मैचों में महज 17 रन ही बना पाए, जिसके बाद उनकी कीमत पर सवाल उठा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह की IPL 2025 में देरी से होगी वापसी! भारतीय धुरंधर की चोट पर आई टेंशन बढ़ाने वाली खबर

हालांकि भारत के पूर्व क्रिकेटर और वर्ल्‍ड कप विनर पीयूष चावला ने पंत के परफॉर्मेंस पर बड़ा बयान देते हुए यह भी बताया कि क्या उनकी कीमत उन पर दबाव बढ़ा रही है. चावला ने जियोहॉटस्टार से कहा- 

ऋषभ पंत को जानने के बाद मुझे नहीं लगता कि यह कीमत उन्हें प्रभावित कर रही है.हालांकि वह इस समय सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं.वह भारतीय व्हाइट-बॉल सर्किट से बाहर रहे हैं और इस टूर्नामेंट में एक फ्रेंचाइज के कप्तान के रूप में उनसे बहुत उम्मीदें थीं. 

पिछले साल बहुत कुछ हुआ और नेचुरली इस सीजन में उनसे बहुत कुछ उम्‍मीद थी. दुर्भाग्य से उनकी टीम का अभियान और उनका खुद का फॉर्म दोनों ही अच्छी तरह से शुरू नहीं हुए हैं.आज (पंजाब किंग्‍स) उनका आउट होना निराशाजनक था.यह एक ऐसी गेंद थी, जिसे कहीं भी खेला जा सकता था, फिर भी वह शॉर्ट फाइन लेग पर फील्डर के पास पहुंचा.उसके बाद उनकी रिएक्‍शन,उस मुस्कान ने यह संकेत दिया कि उन्हें पता है कि वह एक कठिन दौर से गुजर रहे हैं,  जहां चीजं उनके हिसाब से नहीं चल रही हैं. 

पंजाब किंग्‍स के खिलाफ हार के बाद पंत के पास यह मानने के अलावा कोई विकल्प नहीं था कि उनकी टीम उस पिच पर कम से कम 25 रन पीछे रह गई. 

ये भी पढ़ें: लखनऊ सुपर जायंट्स को हार के बाद लगा एक और झटका, मैच विनर गेंदबाज की वापसी टली, चोट पर आई बड़ी अपडेट