IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने वाइजैग की गर्मी में रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले मुकाबले में हरा दिया. ऋषभ पंत की टीम ने धमाकेदार बैटिंग की और स्कोरबोर्ड पर 8 विकेट गंवा 20 ओवरों में 209 रन ठोके. इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 19.3 ओवरों में 9 विकेट गंवा 211 रन बना दिए. जीत के हीरो आशुतोष शर्मा रहे जिन्होंने सिर्फ 31 गेंदों पर 66 रन ठोक दिए. इस खिलाड़ी ने अकेले दम पर पूरा मैच पलट दिया. हालांकि पहला मैच गंवाने वाले पंत निराश दिखे. पंत ने मैच के बाद बड़ा बयान दिया है.
पंत हुए बुरी तरह निराश
मैच खत्म होने के बाद पंत ने कहा कि, मुझे लगता है कि बोर्ड पर रन काफी थे. बल्लेबाजों ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की. हो सकता है कि हमने बीच में लय खो दी हो, लेकिन मुझे लगता है कि इस विकेट पर यह काफी अच्छा स्कोर था. निश्चित रूप से एक टीम के रूप में हम हर मैच से पॉजिटिव रहना चाहते हैं और उससे सीखना चाहते हैं. मुझे लगता है कि हम जितनी बुनियादी बातों को सही करेंगे, हम उतने ही बेहतर होंगे. हमें बुनियादी बातों को अधिक बार सही करने की जरूरत है. मुझे लगता है कि स्टब्सी, आशुतोष और निगम के बीच दो अच्छी साझेदारियां हुईं. मुझे लगता है कि जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती गई, गेंदबाजों के लिए मदद होती गई, लेकिन हम बुनियादी बातों पर और अधिक ध्यान दे सकते थे. हमने दबाव महसूस किया. यह टूर्नामेंट की शुरुआत है और हम जम रहे हैं. किस्मत ने बड़ी भूमिका निभाई, अगर गेंद मोहित शर्मा के पैड पर नहीं लगी होती तो अंतिम ओवर में स्टंपिंग का एक बड़ा मौका होता.
मैच की बात करें तो लखनऊ ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 8 विकेट गंवा 209 रन ठोके. मिचेल मार्श ने 36 गेंदों पर 72, निकोलस पूरन ने 30 गेंदों पर 75 रन ठोके. वहीं अंत में डेविड मिलर ने 19 गेंदों पर 27 रन बनाए. दिल्ली की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 3, विपराज निगम ने 1, मुकेश कुमार ने 1 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही थी और पहले ही ओवर में टीम ने 2 विकेट गंवा दिए. 65 रन पर टीम के 5 विकेट गिर गए थे. लेकिन आशुतोश शर्मा डटे रहे और नॉन स्ट्राइक वाले बल्लेबाजों को मोटिवेट करते रहे. टीम को 12 गेंदों पर 22 और फिर 6 गेंदों पर 6 रन बनाने थे. जब टीम को 5 रन बनाने थे आशुतोष ने छक्का ठोक टीम को जीत दिला दी.
ये भी पढ़ें: