IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स को हार मिली है. दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ को 8 विकेट से हरा दिया. लखनऊ ने पहले बैटिंग की और धीमी पिच पर 20 ओवरों में 6 विकेट गंवा 159 रन ठोके. इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 17.5 ओवरों में 2 विकेट गंवा 161 रन जीत हासिल कर ली. दिल्ली की टीम अब पाइंट्स टेबल में 6 जीत के लिए दूसरे पायदान पर है. वहीं लखनऊ की टीम को 5 हार मिल चुकी है और टीम 5वें पायदान पर है. दिल्ली की तरफ से जीत के हीरो अभिषेक पोरेल और केएल राहुल रहे. दोनों ने फिफ्टी ठोकी.
दिल्ली के खिलाफ इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट में नाम होने के बावजूद मयंक यादव को क्यों नहीं लाया गया मैदान पर, असली वजह आई सामने
पंत का निकला गुस्सा
हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने बड़ा बयान दिया है. पंत ने कहा कि, हमें पता था कि हम 20 रन पीछे रह गए हैं. टॉस ने अहम भूमिका निभाई. जो भी पहले गेंदबाजी कर रहा है, उसे विकेट से काफी मदद मिलती है. हमें बस पीछे रहना था, हम इसे दूर नहीं कर सकते थे. लखनऊ में हमेशा ऐसा होता है, विकेट बेहतर होता जाता है और बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है, खेल इसी तरह चलता है और आप शिकायत नहीं कर सकते. हां, टॉस अहम भूमिका निभा रहा है, लेकिन हम बहाने नहीं ढूंढ रहे हैं.
इसलिए मैंने नीचे खेला
पंत ने अपनी बैटिंग पोजिशन को लेकर कहा कि, हम उस दौरान स्थिति का फायदा उठाना चाहते थे. इसलिए हमने उस तरह की विकेट पर समद को आगे भेजा. इसके बाद मिलर आए लेकिन हम विकेट में पूरी तरह फंस गए.
पंत ने आगे कहा कि, यही सोच है कि हम आयुष को इम्पैक्ट के तौर पर खिलाएंगे. मयंक को कुछ मैच का समय दिया जा रहा है, बस उसे सीजन की शुरुआत में लाने के तरीके खोजने की कोशिश की जा रही है क्योंकि सीजन का आधा हिस्सा पहले ही खत्म हो चुका है. वह अब एनसीए से आया है, बस उसे फिट करने की कोशिश की जा रही है. मैंने अभी तक कुछ भी नहीं सोचा है, अभी मैच खत्म हुआ है, हम फिर से इक्ट्ठा होंगे और फिर से ध्यान केंद्रित करेंगे. बस अगला मैच नए सिरे से खेलना है.
लखनऊ की पारी की बात करें तो एडन मार्करम ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए जो 52 थे. वहीं मिचेल मार्श ने भी 45 रन ठोके. टीम ने अच्छी शुरुआत की लेकिन मिडिल ओवरों में टीम फ्लॉप रही. अंत में आयुष बडोनी ने पूरी कोशिश की लेकिन वो सिर्फ 36 रन ही जोड़ पाए. इस तरह टीम सिर्फ 159 रन ही बना पाई.