RCB के खिलाफ मिली हार के बाद टीम पर बुरी तरह खफा हुए ऋषभ पंत, कहा- इस साल हमारी कहानी यही तो रही है, सीजन के बाद अब...

RCB के खिलाफ मिली हार के बाद टीम पर बुरी तरह खफा हुए ऋषभ पंत, कहा- इस साल हमारी कहानी यही तो रही है, सीजन के बाद अब...
जितेश शर्मा को बधाई देते ऋषभ पंत

Story Highlights:

ऋषभ पंत हार के बाद गुस्सा हो गए

पंत ने कहा कि मैं अब क्रिकेट के बारे में नहीं सोचना चाहता

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मंगलवार (27 मई) को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) पर छह विकेट से शानदार जीत दर्ज करके इतिहास रच दिया. RCB ने आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया और आठ गेंद शेष रहते 228 रनों का लक्ष्य पूरा किया. इस रिजल्ट का मतलब है कि RCB ने टॉप दो स्थान हासिल कर लिया है और उसके पास फाइनल में पहुंचने के दो मौके होंगे. वे गुरुवार (28 मई) को मुल्लांपुर में पहले क्वालीफायर में पंजाब किंग्स (PBKS) से खेलेंगे.

LSG vs RCB: जितेश शर्मा और विराट कोहली ने पंत के शतक पर फेरा पानी, RCB को 6 विकेट से दिलाई धमाकेदार जीत, क्वालीफायर 1 में अब पंजाब से टक्कर

RCB ने अब इस सीजन में सभी सातों घरेलू मैच जीते हैं और आईपीएल के इतिहास में पहली टीम बन गई है जो पिछले कई सालों में घर और बाहर के फॉर्मेट में अजेय रही है.

हार के बाद खफा हुआ ऋषभ पंत

ऋषभ पंत ने हार के बाद कहा कि, आखिरकार आपको 40 ओवर का अच्छा क्रिकेट खेलना होता है. टी20 मैच में 20 ओवर निश्चित रूप से आपको नहीं बचा सकते और यही हमारी कहानी रही है. टूर्नामेंट से पहले चोट की बहुत चिंता थी, यही कुछ ऐसा था जिसने हमें पूरे सीजन में नुकसान पहुंचाया. (अपने शतक पर) मैं हर मैच में अच्छा महसूस कर रहा था, लेकिन कभी-कभी यह सफल नहीं हो पाता. 

पंत ने आगे कहा कि, आज मैंने सुनिश्चित किया कि अगर मैं अच्छी शुरुआत कर रहा हूं तो मुझे बड़ा स्कोर बनाना चाहिए. जैसा कि सभी अनुभवी खिलाड़ी करते हैं, हमेशा सर्वश्रेष्ठ से सीखते हैं. जब भी आपको शुरुआत मिले, तो जितना संभव हो सके उतना बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करें. मैं फील्डिंग करने की कोशिश कर रहा था, वे कैसे गेंदबाजी करने वाले थे, यह कुछ ऐसा था जिसे मैंने ध्यान में रखा. लाइन में खेलना और एरिया की तलाश करना और इसे बहुत सरल रखना. हर गेंद को उसकी स्पीड के साथ खेलना.

पंत ने आगे इस सीजन को लेकर कहा कि, ऐसे कई एरिया होंगे जहां हम बात करेंगे और खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे, लेकिन सीजन बस खत्म हो रहा है, पता नहीं बातचीत कहां तक ​​जाएगी. बस कुछ दिनों के लिए आराम करना चाहता हूं, क्रिकेट के बारे में नहीं सोचना चाहता हूं और फिर इंग्लैंड सीरीज आ रही है और बस उसके लिए अच्छे मूड में तैयारी कर रहा हूं. जिस तरह से हमारी बल्लेबाजी यूनिट आगे बढ़ी है, कुछ स्पेशल गेंदबाजी प्रदर्शन भी हुए हैं. दिग्वेश राठी उनमें से एक हैं, आवेश ने कुछ महत्वपूर्ण ओवर फेंके. हमें मौके मिल रहे हैं लेकिन हम इसे लंबे समय तक बनाए रखने में सक्षम नहीं हैं.