टॉस के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए भावुक हुए ऋषभ पंत, कहा- मैंने पूरी जिंदगी...

टॉस के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए भावुक हुए ऋषभ पंत, कहा- मैंने पूरी जिंदगी...
अक्षर पटेल और ऋषभ पंत

Story Highlights:

टॉस के दौरान ऋषभ पंत भावुक हो गए

पंत ने कहा कि मैंने जिंदगीभर इस टीम के लिए खेला है

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स अपने नए कप्तान के साथ मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं. दिल्ली की कमान अक्षर पटेल के हाथों में हैं वहीं लखनऊ की कमान ऋषभ पंत के हाथों में हैं. दोनों टीमें अब तक अपने नाम खिताब नहीं कर पाई. इस बीच टीम को सबसे ज्यादा उम्मीदें ऋषभ पंत से हैं.  इस बीच टॉस के दौरान पंत थोड़े भावुक दिखे. पंत इससे पहले सालों से दिल्ली की तरफ से खेलते  आए हैं.

क्यों भावुक हुए पंत

ऋषभ पंत ने टॉस के दौरान कहा कि, ऋषभ पंत ने टॉस के दौरान कहा कि, मैं पहले गेंदबाजी करना चाहता था. ये अच्छी विकेट है. ऐसे में हम तगड़ी बैटिंग कर बड़ा स्कोर बना सकते हैं. मैंने पूरी जिंदगी दिल्ली के लिए खेला है. ऐसे में कई सारी इमोशन जुड़ी हुई है. तैयारी हमारी काफी अच्छी रही है. हर कोई अच्छी शेप में है और शानदार कर रहा है. मार्करम, मार्श, पूरन और मिलर 4 विदेशी खिलाड़ी हैं.

बता दें कि पंत ने 111 आईपीएल मुकाबले खेले हैं. साल 2016 में वो दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े थे. ऐसे में पहली बार वो दिल्ली के खिलाफ खेल रहे हैं. पंत ने साल 2021 में कप्तानी की शुरुआत की थी. पंत जैसे ही टॉस के लिए उतरे उन्होंने युवराज सिंह और स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया. आईपीएल में पंत के नाम कप्तान के तौर पर अब सबसे ज्यादा मैच हो चुके हैं. युवराज, स्मिथ और कार्तिक ने 43 मैचों में कप्तानी की है. वहीं पंत ने 44वें मैच में कप्तानी की.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11: 

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसी, अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार

लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग 11: ऋषभ पंत, डेविड मिलर, आयुष बडोनी, मिचेल मार्श, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह, निकोलस पूरन, शहबाज अहमद, एडन मार्करम, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई