सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श के पहले आईपीएल शतक और निकोलस पूरन के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस को 33 रन से हरा दिया. मार्श ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 64 गेंद में आठ छक्कों और 10 चौकों से 117 रन बनाने के अलावा पूरन (नाबाद 56 रन, 27 गेंद, पांच छक्के, चार चौके) के साथ दूसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की जिससे सुपर जायंट्स ने दो विकेट पर 235 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. मार्श ने एडेन मार्करम (36) के साथ पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई.
GT VS LSG: मिचेल मार्श ने शतक से रोका गुजरात टाइटंस का विजयी अभियान, 33 रन से हारी गिल की टीम, ऋषभ पंत ने जीती सम्मान की लड़ाई
गुजरात की तिकड़ी रही फ्लॉप
इसके जवाब में टाइटंस की टीम विल ओरोर्के (27 रन पर तीन विकेट), आयुष बडोनी (चार रन पर दो विकेट) और आवेश खान (51 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने शाहरुख खान (57 रन, 29 गेंद, पांच चौके, तीन छक्के) और शेरफेन रदरफोर्ड ( 38 रन, 22 गेंद, एक चौका, तीन छक्के) के बीच चौथे विकेट की 40 गेंद में 86 रन की साझेदारी के बावजूद नौ विकेट पर 202 रन ही बना सकी.
सुपर जायंट्स की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है जबकि टाइटंस की टीम प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित कर चुकी है और इस मैच में हार के बावजूद 13 मैच में 18 अंक के साथ टॉप पर है.
जीत के बाद पंत हुए खुश
जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने बड़ा बयान दिया और कहा कि, निश्चित रूप से खुश हूं. हमने एक टीम के रूप में दिखाया है कि हम अच्छा क्रिकेट खेल सकते हैं. टूर्नामेंट में एक समय ऐसा भी था जब हमारे पास क्वालीफाई करने के मौके थे. लेकिन यह खेल का एक हिस्सा है. हमें सीखने और बल्लेबाजी करने की जरूरत है. गुजरात की टीम में हमेशा टॉप तीन बल्लेबाजों को आउट करने को लेकर सवाल होता है, लेकिन शाहरुख ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे निश्चित रूप से निचले क्रम में भी उम्मीद जगी है. टूर्नामेंट में चोट की चिंता थी. जिस तरह से मिच, मार्कराम, पूरन ने बल्लेबाजी की वो कमाल था. फील्डिंग में हमने चूक की. इससे हम सीख मिली और हम आगे बढ़ें.