आईपीएल 2025 की तैयारियों में बिजी ऋषभ पंत ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह सुनील गावस्कर की नकल करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चौथे टेस्ट में ऋषभ पंत एक खराब शॉट खेलकर आउट हो गए थे, जिसे देख कमेंट्री बॉक्स में बैठे गावस्कर भड़क गए और उन्होंने तीन बार स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड कहा. पंत की काफी आलोचना हुई थी. गावस्कर का 'स्टुपिड' वाला कमेंट भी काफी वायरल हुआ था.
अब पंत ने उसी कमेंट की मिमिक्री है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टेट्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कमेंटेटर के रूप में नजर आ रहे हैं और उन्होंने गावस्कर की तरह ही तीन बार स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड शब्द को दोहराया.
इस वीडियो के आखिर में उन्होंने क्लीयर किया है कि यह एक शूट की तैयारी है. बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में एबीसी स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करते हुए सुनील गावस्कर ने पंत के खराब शॉट की आलोचना करते हुए कहा था-
स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड. आपके सामने दो फील्डर खड़े हैं और फिर भी आप ऐसा कर रहे हैं. पिछला शॉट चूक गए और देखिए आप फिर कहां आउट हुए. डीप थर्ड मैन पर आप कैच आउट हो गए. यह विकेट फेंकना है.
गावस्कर ने आगे कहा था कि पंत को परिस्थिति समझनी होगी. उनका कहा था कि पंत ने बेवकूफी भरा शॉट लगाया है. इससे टीम और मुश्किल में फंस सकती है. उन्होंने आगे कहा था कि पंत को टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में जाने की बजाय दूसरी ड्रेसिंग रूम में जाना चाहिए.