राजस्थान रॉयल्स को ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने अंतिम ओवर में दो रन से हार का स्वाद चखाया. राजस्थान को छह गेंद में सिर्फ नौ रन चाहिए थे लेकिन आवेश खान ने ऐसा होने नहीं दिया और वह जीत के हीरो बनकर सामने आए. आवेश खान को अंतिम ओवर में ऋषभ पंत ने क्या जीत का मंत्र दिया था, इसका खुलासा अब हो चुका है.
ऋषभ पंत ने खोला बड़ा राज
राजस्थान के छह गेंद और नौ रन के रोमांच को लेकर ऋषभ पंत ने जीत के बाद कहा,
आवेश ने तीन ओवर कमाल के लिए थे, इसलिए उसको गेंद सौंपी. आखिरी ओवर में यही प्लान था कि क्लीयर माइंडसेट के साथ गेंद फेंको और अपने प्लान को अच्छे से लागू करो. एक बार में सिर्फ एक गेंद पर ध्यान दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ. जितना डीप ले जा सकते हो, उतना लेकर जाओ. मुझे लगता है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और अभी सिर्फ इस जीत को एन्जॉय कर रहे हैं. बाद में टेबल पर बैठकर देखेंगे कि किस एरिया में हम और बेहतर कर सकते हैं.
वहीं आवेश खान ने अंतिम ओवर को लेकर कहा,
मेरा हाथ ठीक है लेकिन जब गेंद लगी थी तो ऐसा लगा कि टूट गया है. मुझे तारे नजर आने लगे थे. गेंद इतनी तेज लगी कि जश्न मनाने का समय ही नहीं मिला. मैं मिचेल स्टार्क नहीं बनना चाहता बल्कि अच्छा आवेश खान बने रहना चाहता हूं. मैं अपनी गेंद को काफी बेहतर तरीके से सही जगह पर फेंकना चाहता था और सिर्फ यॉर्कर पर ध्यान था. मैं पहली तीन गेंद पर किसी भी तरह से बाउंड्री नहीं देना चाहता था.
राजस्थान के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल
वहीं आईपीएल 2025 सीजन के अपने आठवें मैच में लखनऊ सुपर जायन्ट्स की टीम ने पांचवीं जीत हासिल की. जिससे लखनऊ की टीम अब अंकतालिका में नंबर चार पर आ गई है. जबकि दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स को आठवें मैच में छठी हार मिली और उनके लिए प्लेऑफ काफी मुश्किल हो चला है. राजस्थान को अब बाकी छह मैचों में सभी में जीत दर्ज करनी होगी तो बाकी टीमों पर निर्भर किए बिना वह कुल आठ जीत से मजबूत दावेदारी पेश कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-