ऋषभ पंत ने युवा क्रिकटरों की IPL को लेकर लगाई क्लास, कहा- मैं जब 18 साल का था...

ऋषभ पंत ने युवा क्रिकटरों की IPL को लेकर लगाई क्लास, कहा- मैं जब 18 साल का था...
चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान मैदान पर जाते ऋषभ पंत

Story Highlights:

ऋषभ पंत ने बड़ा बयान दिया है

पंत ने कहा कि युवा क्रिकेटरों को भारत खेलने पर फोकस करना चाहिए

टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर और लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने युवा क्रिकेटरों को लेकर बड़ा बयान दिया है. पंत ने कहा कि वर्तमान के युवा क्रिकेटर आजकल ठाठ बाट पर ज्यादा ध्यान देते हैं. वो भारत के लिए खेलने की बजाय आईपीएल में खेलने पर फोकस करते हैं. ऋषभ पंत ने कहा कि आईपीएल टैलेंट दिखाने के लिए एक शानदार प्लेटफॉर्म है लेकिन असली सफलता यही है जब आप अपने देश के लिए खेलते हैं.

पंत ने कहा कि युवा क्रिकेटरों को टीम इंडिया के सेलेक्शन पर फोकस करना चाहिए. क्योंकि इससे हर चीज के दरवाजे खुल जाते हैं. पंत ने कहा कि मेरा सपना बचपन से ही भारत के लिए खेलने का था. मैंने कभी भी आईपीएल को सबसे आगे नहीं रखा. बता दें कि भारतीय विकेटकीपर बैटर की मेहनत उस वक्त रंग लाई जब उन्होंने 18 साल की उम्र में ही भारत के लिए डेब्यू कर लिया. 

बता दें कि पंत ने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए साल 2016 में आईपीएल में डेब्यू किया था. पंत ने गुजरात लायंस के खिलाफ डेब्यू किया था. इसके बाद साल 2017 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू किया था. 

युवा क्रिकेटरों को भारत खेलने पर फोकस करना चाहिए

ऋषभ पंत ने जियो हॉटस्टार पर कहा, "बचपन से ही मेरा एक ही सपना था. भारत के लिए खेलना. मैंने कभी आईपीएल में खेलने के बारे में सोचा भी नहीं था. मुझे लगता है कि आज लोग आईपीएल पर ज़्यादा ध्यान देते हैं. बेशक, यह एक बेहतरीन प्लेटफ़ॉर्म है, लेकिन मेरा मानना ​​है कि अगर आपका लक्ष्य अपने देश के लिए खेलना है, तो आईपीएल सहित बाकी सब कुछ अपने आप ही सही हो जाएगा."

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आगे कहा, "अगर आपकी सोच बड़ी है, तो सफलता आपके पीछे-पीछे आएगी. मुझे हमेशा से लगता था कि मैं एक दिन भारत के लिए खेलूंगा और भगवान ने मेरी मेहरबानी की. 18 साल की उम्र में मुझे डेब्यू करने का मौका मिला और मैं इसके लिए आभारी हूं."

युवराज सिंह की सोशल मीडिया पोस्ट से विराट कोहली का नाम गायब, चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद सिर्फ 10 खिलाड़ियों को किया टैग

टीम इंडिया के दुबई में खेलने से उठने वाले विवाद पर वरुण चक्रवर्ती ने आलोचकों पर कसा तंज, ट्रॉफी जीत के बाद कहा - बहुत ट्रेवल किया और..