Exclusive: दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ हाथ पर पट्टी बांध ऋषभ पंत ने बढ़ाई टेंशन, अब LSG का गेंदबाज बोला- वह तो बिल्‍कुल ठीक है

Exclusive: दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ हाथ पर पट्टी बांध ऋषभ पंत ने बढ़ाई टेंशन, अब LSG का गेंदबाज बोला- वह तो बिल्‍कुल ठीक है
ऋषभ पंत

Story Highlights:

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ ऋषभ पंत हाथ पर पट्टी बांधे नजर आए थे.

फैंस को पंत की चोट का डर सताने लगा था.

लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच इकाना स्‍टेडियम में आईपीएल 2025 का 40वां मैच खेला गया था. लखनऊ के कप्‍तान ऋषभ पंत के लिए यह काफी इमोशनल पल था, क्‍योंकि वह अपनी पूर्व टीम के खिलाफ मैदान पर उतरे थे.टॉस के वक्‍त भी पंत और दिल्‍ली के कप्‍तान अक्षर पटेल हंसी मजाक करते नजर आए. इस दौरान पंत के हाथ पर बंधी पट्टी ने सबका ध्‍यान खींच लिया. पंत के हाथ पर पट्टी देख फैंस की टेंशन बढ़ गई थी, मगर अब लखनऊ के स्‍टार गेंदबाज दिग्‍वेश राठी ने स्‍पोर्ट्स तक से खास बातचीत में बताया कि पंत को कुछ नहीं हुआ है. वह बिल्‍कुल ठीक हैं. 


राठी से जब पंत के पट्टी बांधने की वजह पूछ गई कि उनके हाथ पर पट्टी बंधी हुई थी, क्‍या वह ठीक हैं तो इस सवाल के जवाब में राठी ने कहा-

वह तो बिल्‍कुल ठीक हैं. 

RCB vs RR Predicted Playing XI: राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए तेज गेंदबाज का डेब्‍यू तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु नहीं खेलेगा कोई दांव!जानें क्‍या हो सकती है दोनों की प्‍लेइंग इलेवन


एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली को गेंद डालने की अपनी तमन्‍ना पर बात करते हुए राठी ने कहा-

धोनी तो गेंद नहीं डाल पाए, क्‍योंकि मेरा आखिरी ओवर के बाद वह  आए थे और मैं जिस दिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला, रोहित भईया खेल ही नहीं. विराट भईया को डालनी है.