आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराकर जीत से आगाज किया. दूसरी तरफ विराट कोहली वाली आरसीबी ने भी डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर को पहले मैच में ढेर कर दिया था. मुंबई के खिलाफ पहला मैच जीतने के बाद अब चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने विराट कोहली और उनकी टीम आरसीबी को लेकर बड़ा बयान दिया.
रजत पाटीदार मेरा अच्छा दोस्त
चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच इस सीजन 28 मार्च यानी शुक्रवार को खेला जाएगा. जिसमें फॉर्म में चलने वाली चेन्नई और आरसीबी दोनों जीत के क्रम को जारी रखना चाहेंगी. चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने आरसीबी के खिलाफ मैच को लेकर कहा,
आरसीबी के खिलाफ मुकाबले के लिए मैं वाकई बहुत उत्सुक हूं, खासकर रजत (पाटीदार) के नए कप्तान बनने के बाद उस टीम के सामने मैदान में उतरने को बेताब हूं. जैसे ही रजत को कप्तान घोषित किया गया उसके बाद मैंने तुरंत मैसेज किया और शुभकामनाएं दीं. हम काफी समय से दोस्त हैं और एक-दूसरे को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं. आरसीबी सबसे मजबूत टीमों में से एक रही है और उन्होंने हर साल बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है.
गायकवाड़ ने कोहली को लेकर क्या कहा ?
गायकवाड़ ने आगे विराट कोहली को लेकर कहा,
जब भी विराट कोहली विरोधी टीम में होते हैं और खेलते हैं, तो हमेशा एक ऐसी टक्कर होती है जिसका हमें बेसब्री से इंतजार रहता है. वह पिछले काफी समय से लगातार आरसीबी और देश के लिए ऐसा कर रहे हैं. इसलिए उनके सामने खेलना हमेशा एक शानदार मैच होता है और मुंबई इंडियंस के बाद ये दूसरा मैच है जिसका हम हमेशा इंतजार करते हैं.
चेन्नई का पलड़ा भारी
आईपीएल इतिहास पर नजर डालें तो चेन्नई पर आरसीबी के बीच अभी तक 33 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें आरसीबी की टीम 11 मुकाबले ही जीत सकी है. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 21 मैच अपने नाम किए हैं. इस लिहाज से देखा जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें :-