रियान पराग राजस्थान रॉयल्स के फिर से कप्तान बन सकते हैं. दरअसल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 32वें मुकाबले में संजू सैमसन चोटिल हो गए थे. उनका स्कैन हो गया है. अब फ्रेंचाइज उनकी रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. अगर सैमसन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राजस्थान के अगले मैच के लिए उपलब्ण नहीं होते हैं तो पराग एक बार फिर टीम की अगुआई करेंगे.
ये भी पढ़ें: 'क्रिकेटर्स मुझे अपनी न्यूड फोटो भेजते थे, सीनियर खिलाड़ी मेरे साथ सोना चाहता था', टीम इंडिया के पूर्व कोच की बेटी का सनसनीखेज खुलासा
दरअसल दिल्ली के खिलाफ राजस्थान के रनचेज में पावरप्ले के आखिरी ओवर में सैमसन चोटिल हो गए थे. विपराज निगम की गेंद को हिट करने की कोशिश में उन्हें चोट लग गई. वह दर्द में दिखे. इसके बाद फिजियो उनकी पसलियों के आसपास बाईं तरफ की जांच करते नजर आए. ब्रेक के दौरान सैमसन एक टेबलेट लेते भी दिखाई दिए. उन्होंने फिर से बल्लेबाजी शुरू की, लेकिन एक और गेंद के बाद ही उन्होंने जाने का फैसला किया. राजस्थान के कप्तान ने 19 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 31 रन बनाए. उनकी जगह रियान पराग बल्लेबाजी करने आए.
स्कैन रिपोर्ट का इंतजार
स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार सैमसन का स्कैन हो चुका है और रिपोर्ट का इंतजार है. उन्हें बीते दिन थोड़ा दर्द था.उनका इलाज चल रहा है.आज उनकी रिपोर्ट आएगी और फिर उनकी सही स्थिति का पता चलेगा. राजस्थान रॉयल्स का शुक्रवार को ट्रेनिंग सेशन है और मैच फिटनेस के बारे में भी उनका आकलन किया जाएगा.सोर्स का कहना है कि सब कुछ उनकी रिपोर्ट पर निर्भर करता है.
ये भी पढ़ें: 'पंजाब किंग्स से जब से जुड़ा हूं, तब से मुझे...', IPL 2025 में अपने रोल को लेकर अर्शदीप सिंह का खुलासा
अगर संजू उपलब्ध नहीं होते हैं तो पराग फिर से कमान संभालेंगे. पराग ने इस सीजन शुरुआती तीन मैचों में भी कप्तानी की थी. दरअसल उस वक्त सैमसन को विकेटकीपर के लिए बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से मंजूरी नहीं मिली थी और वह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतरे थे. ऐसे में पराग ने टीम की कमान संभाली थी. राजस्थान की टीम 19 अप्रैल को जयपुर में लखनऊ के खिलाफ अपना अगला मैच खेलेगी. पिछले मैच में दिल्ली के हाथों राजस्थान को सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा था.