रियान पराग ने IPL 2025 से पहले तहलका मचाया, बिना आउट हुए 16 चौकों-10 आसमानी छक्कों से कूट दिए 144 रन, सैमसन-जायसवाल बने फैन, देखिए Video

रियान पराग ने IPL 2025 से पहले तहलका मचाया, बिना आउट हुए 16 चौकों-10 आसमानी छक्कों से कूट दिए 144 रन, सैमसन-जायसवाल बने फैन, देखिए Video
संजू सैमसन के साथ रियान पराग

Highlights:

रियान पराग को राजस्थान रॉयल्स ने 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.

रियान पराग 2018 से राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल खेल रहे हैं.

राजस्थान रॉयल्स ने 18 मार्च को जयपुर में प्रैक्टिस मैच खेला.

आईपीएल 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग ने धमाका कर दिया. इस खिलाड़ी ने टीम के प्रैक्टिस मैच में महज 64 गेंद में नाबाद 144 रन कूट दिए. रियान पराग की पारी में 16 चौके और 10 आसमानी छक्के शामिल रहे. उनके खेल को देखकर टीम के कप्तान संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल भी अचंभित रह गए. जब पराग बैटिंग कर वापस पवेलियन आ रहे थे ये तीनों खिलाड़ी उनके लिए खड़े होकर तालियां बजा रहे थे. राजस्थान रॉयल्स ने 18 मार्च को जयपुर में प्रैक्टिस मैच खेला. पराग की पारी को लेकर राजस्थान रॉयल्स ने ट्वीट किया. 

पराग को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. वे 2018 से इस टीम का हिस्सा हैं. राजस्थान रॉयल्स के एक फैन अकाउंट की ओर से किए गए ट्वीट में पराग की बैटिंग की हाईलाइट्स दिखाई देती हैं. इसमें वे पेसर्स और स्पिनर्स दोनों को ही बराबर धुनते हुए दिखते हैं. इस दौरान उनके बल्ले से मैदान की चारों दिशाओं में शॉट जाते हैं. इस दौरान वे हैलीकॉप्टर शॉट भी खेलते हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'वाट ए रियान यार.'

रियान का कैसा है आईपीएल रिकॉर्ड

 

रियान ने अभी तक आईपीएल में 70 मुकाबले खेले हैं जिनमें 135.13 की स्ट्राइक रेट से 1173 रन उनके नाम हैं. छह अर्धशतक अभी तक उन्होंने बनाए हैं. आईपीएल 2024 का सीजन उनके करियर में सबसे अच्छा रहा था. तब उन्होंने 14 पारियों में 52 से ऊपर की औसत और 149 की स्ट्राइक रेट से 573 रन बनाए थे. इस दौरान चार अर्धशतक उड़ाए थे.