आईपीएल 2025 सीजन के शुरुआती मैचों में कप्तानी करने वाले रियान पराग की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स को लगातार दूसरी हार मिली. पहले मैच में हैदराबाद और उसके बाद केकेआर से हार के बाद रियान पराग का दर्द बाहर आया और उन्होंने खुद को कोसते हुए बड़ा बयान दिया. पराग ने हार का जिम्मा खुद पर डाला और कहा कि अब उनको और प्रोफेशनल होना पड़ेगा.
रियान पराग ने क्या कहा ?
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के लिए रियान पराग को पिछले सीजन नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा रहा था. लेकिन राहुल द्रविड़ के हेड कोच बनने के बाद मैनेजमेंट ने उनको नंबर तीन पर बैटिंग के लिए भेजने का फैसला किया. लेकिन रियान अभी तक नंबर तीन पर 4 और 25 रन की ही पारी खेल सके हैं. ऐसे में राजस्थान की लगातार दूसरी हार के बाद रियान पराग ने कहा,
170 रन एक अच्छा स्कोर होने वाला था और यही हमारा लक्ष्य था. मैं व्यक्तिगत रूप से यहां के विकेट को जानते हुए थोड़ा जल्दबाजी में था और 20 रन कम रह गए. हमारा यही प्लान था कि क्विंटन को जल्दी आउट करना होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने वास्तव में अच्छा खेला इसलिए उनको जीत की बधाई.
रियान पराग ने आगे खुद की बैटिंग को लेकर कहा,
पिछले साल टीम चाहती थी कि मैं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करूं और मैं इससे खुश था. लेकिन इस साल वे चाहते हैं कि मैं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए जाऊं तो मुझे एक पेशेवर खिलाड़ी बनना चाहिए. हम छोटे-छोटे फेस में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और सीख रहे हैं, अब हम चेन्नई में उनके सामने एक नई मानसिकता के साथ मैदान में उतरेंगे.
क्विंटन डी कॉक की पारी से जीती केकेआर
वहीं मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए गुवाहाटी के मैदान में 151 रन ही बना सकी. जबकि केकेआर के गेंदबाजों ने उनको खुलकर खेलने नहीं दिया. केकेआर के लिए दो-दो विकेट वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, मोईन अली और वरुण ने झटके. इसके जवाब में केकेआर के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 61 गेंद में आठ चौके और छह छक्के से 97 रनों की नाबाद पारी खेली और आसान जीत दिलाई.
ये भी पढ़ें :-