राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह रन से हराकर आईपीएल 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. रियाग पराग की अगुआई में टीम को सीजन की पहली जीत मिली. राजस्थान और चेन्नई के बीच गुवाहाटी में हाईवोल्टेज मैच खेला गया. पराग की टीम ने पांच बार की चैंपियन के सामने 183 रन का टार्गेट रखा था, जिसके जवाब में ऋतुराज गायकवाड़ की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन ही बना पाई. गायकवाड़ ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 44 गेंदों में 63 रन बनाए, मगर वानिंदु हसरंगा के 16वें ओवर की 5वीं गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. जिससे उनकी टीम को 129 रन पर 5वां झटका लगा.
टीम को मुश्किल में देखते हुए एमएस धोनी क्रीज पर आए. रवींद्र जडेजा (13*) नॉन-स्ट्राइकर छोर पर थे. ऐसे में हर कोई उम्मीद कर रहा था कि पराग बॉलिंग के लिए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को भेजेंगे, लेकिन उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी तुषार देशपांडे को भेज दिया. पहले तो उनकी प्लानिंग पर पानी फिरता नजर आ रहा था, मगर इसके बाद पराग की बनाई प्लानिंग काम कर गई. मैच के बाद उन्होंने धोनी और जडेजा के प्लानिंग का खुलासा किया. धोनी और जडेजा के खिलाफ अपनी डेथ ओवर की प्लानिंग और आर्चर को बॉलिंग ना देने के फैसले के बारे में बात करते हुए पराग ने बताया कि उन्होंने अपनी अंतरात्मा की आवाज को सुनकर डेथ ओवर में देशपांडे और संदीप को बॉलिंग दी थी. उन्होंने कहा -
बस स्थिति का आकलन कर रहा था. किस्मत से हमारे पास सात विकल्प थे. हमने अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनी.
ये भी पढ़ें :-अभिषेक पोरेल ने दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान अक्षर पटेल को लेकर खोला बड़ा राज, कहा - मैदान के बाहर वो बहुत ही...
रियान पराग की प्लानिंग
धोनी ने देशपांडे को एक चौका और दो छक्के लगाए. देशपांडे ने 19 रन लुटाए, जिससे CSK का स्कोर 163/5 हो गया. आखिरी ओवर में चेन्नई को 20 रन की जरूरत थी.धोनी आखिरी ओवर के पहली बॉल पर स्ट्राइक पर थे और एक बार फिर सभी को आर्चर की उम्मीद थी, लेकिन सभी को हैरान करते हुए पराग ने संदीप शर्मा को बॉल थमा दी.अनुभवी गेंदबाज ने वाइड से ओवर की शुरुआत की और ऐसा लग रहा था कि पराग और राजस्थान अपनी तीसरी हार की तरफ बढ़ती नजर आने लगी थी, मगर फिर संदीप ने अगली गेंद पर धोनी को शिमरोन हेटमायर के हाथों कैच आउट करा दिया. धोनी 11 गेंदों में 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि CSK के पास इसे पास भी मौका था.
नए बल्लेबाज जेमी ओवरटन के खिलाफ संदीप ने यॉर्कर से शुरुआत की, जिस पर सिंगल लिया और फिर जडेजा ने एक और सिंगल लिया. चेन्नई को जीत के लिए 3 छक्कों की जरूरत थी. चौथी गेंद पर ओवरटन ने छक्का जड़ दिया. इससे मुकाबला और रोमांचक हो गया, मगर इसके बाद संदीप ने धीमी बाउंसर फेंकी, जिससे ओवरटन केवल दो रन ही बना सके. मैच का आखिरी गेंद पर भी ओवरटन सिर्फ दो रन ही ले पाए और इसी के साथ चेन्नई की टीम टार्गेट से छह रन पीछे रह गई.