रियान पराग को ये क्या हो गया! हैदराबाद से तगड़ी हार के बाद कहा- मैंने तो टॉस के वक्त ही बता दिया था कि...

रियान पराग को ये क्या हो गया! हैदराबाद से तगड़ी हार के बाद कहा- मैंने तो टॉस के वक्त ही बता दिया था कि...
आउट होने के बाद मैदान से बाहर जाते रियान पराग

Highlights:

रियान पराग ने मैच से पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी

पराग ने पहले ही कह दिया था कि यहां 200 रन बन सकते हैं

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 का आगाज जीत के साथ किया है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान हैदराबाद ने 44 रन से जीत हासिल की. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. हैदराबाद ने 6 विकेट गंवा 286 रन ठोके और राजस्थान की टीम को 200 ओवरों में 242 रन पर रोक दिया. 

हैदराबाद की तरफ से जिस एक बैटर ने तहलका मचा दिया वो इशान किशन रहे. इशान को टीम ने 11.25 करोड़ रुपए में खरीदा था, ऐसे में टीम के लिए डेब्यू करते ही उन्होंने 47 गेंदों पर 106 रन की पारी खेल दी. हैदराबाद से हार के बाद राजस्थान के कप्तान रियान पराग बेहद गुस्से में नजर आए. उन्होंने गेंदबाजों को दोष ठहराया और कहा कि, हम हैदराबाद को और कम स्कोर पर रोक सकते थे. 

पराग ने पढ़ ली थी पिच

पराग ने हालांकि ये भी कहा कि, टॉस के समय मैंने 200 के आसपास कहा था, 220-240 का स्कोर पीछा करने के लिए अच्छा होता. कुछ बल्लेबाज वास्तव में शानदार दिखे - संजू भैया, शुभम, हेट्टी. वहीं गेंद से तुषार, संदीप ने अच्छी गेंदबाजी की. जीत या हार, हम सीख लेते हैं और रिजल्ट भूल जाते हैं."

आर्चर ने राजस्थान की लुटिया डुबोई

राजस्थान रॉयल्स ने जिस पेसर को खरीदने के लिए 12.5 करोड़ रुपए खर्च किए थे उसने ही टीम को डूबा दिया. हम यहां जोफ्रा आर्चर की बात कर रहे हैं. आर्चर ने 4 ओवर फेंके जहां उन्हें कुल 76 रन पड़े. इस दौरान वो एक भी विकेट नहीं ले पाए. आर्चर का ये स्पेल आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा स्पेल साबित हुआ. इससे पहले ये रिकॉर्ड मोहित शर्मा के नाम था जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ साल 2024 सीजन में 4 ओवरों में 73 रन खाए थे. 

इशान किशन मैच के हीरो रहे जिन्होंने सीजन का पहला शतक ठोका. इशान ने 47 गेंदों पर 106 रन बनाए. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 11 चौके और 6 छक्के लगाए. इसके अलावा ट्रेविस हेड ने 67 रन ठोके. राजस्थान की तरफ से संजू सैमसन ने 66, ध्रुव जुरेल ने 70 रन, शिमरन हेटमायर ने 42 और शुभम दुबे ने 34 रन ठोके. लेकिन इसके बावजूद टीम जीत नहीं पाई.