रियान पराग को राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी छोड़ने से पहले बड़ी सजा मिली है. पराग को शुरुआती तीन मैचों के लिए राजस्थान का कप्तान बनाया गया था. पराग की कप्तानी में राजस्थान की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 में अपना तीसरा मैच खेली, जहां उसे इस सीजन की पहली जीत मिली. इस जीत के बाद पराग पर भारी जुर्माना लगा है.
पराग की कप्तानी में राजस्थान ने अपने शुरुआती दोनों मैच सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइर्स के खिलाफ गंवा दिए थे. इसके बाद गुवाहाटी में राजस्थान ने चेन्नई को छह रन से हराकर इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की.हालांकि मैच के दौरान आईपीएल नियम का उल्लंघन करने के कारण पराग पर भारी जुर्माना लगाया गया. बीसीसीआई ने सोमवार को पराग पर स्लो ओवर रन रेट के कारण जुर्माना लगाया है.
पराग पर 12 लाख का जुर्माना
राजस्थान रॉयल्स ने बारसापारा स्टेडियम में चेन्नई के खिलाफ मैच के दौरान धीमी ओवर-रेट बनाए रखी. मौजूदा सीजन में टीम का पहला अपराध था, इसलिए न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत पराग पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. पराग धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं.इससे पहले मुंबई इंडियंस के हार्दिक पंड्या पर भी शनिवार को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के बाद जुर्माना लगाया गया था. इस मैच में मुंबई इंडियंस को 36 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें :- CSK को लगातार दो मैचों में मिली हार तो कप्तान गायकवाड़ को रहाणे और रायुडू की आई याद, कहा - मैं खुद बैटिंग ऑर्डर से...
राजस्थान और चेन्नई के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो बतौर आईपीएल में पराग की यह पहली जीत है.सर्जरी की वजह से संजू सैमसन को विकेटकीपिंग के लिए बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से मंजूरी ना मिलने के बाद वह बतौर बल्लेबाज शुरुआती तीन मैचों में मैदान पर उतरे और तीन मैचों के लिए पराग को राजस्थान की कमान सौंपी गई थी. राजस्थान ने ऋतुराज गायकवाड़ की टीम को 183 रन का टार्गेट दिया था, जिसके जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन ही बना पाइ. चेन्नई की यह इस सीजन में लगातार दूसरी हार है.