राजस्थान रॉयल्स के कैंप में पहुंचते ही रियान पराग का हंगामा शुरू, IPL 2025 से ठीक पहले दिखा बल्ले से रौद्र रूप, VIDEO

राजस्थान रॉयल्स के कैंप में पहुंचते ही रियान पराग का हंगामा शुरू, IPL 2025 से ठीक पहले दिखा बल्ले से रौद्र रूप, VIDEO
ट्रेनिंग कैंप के दौरान रियान पराग

Highlights:

रियान पराग रॉयल्स के कैंप में पहुंच चुके हैं

रियान पराग को इस दौरान कई बेहतरीन शॉट्स खेलते हुए देखा गया

राजस्थान रॉयल्स के स्टार बैटर रियान पराग फ्रेंचाइज की ट्रेनिंग कैंप में पहुंच चुके हैं. ऐसे में बैटर ने आते ही अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया. रियान पराग को राजस्थान की टीम ने 14 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया था. ऐसे में इस रिटेन से ही पता चल गया कि रियान पराग की कितनी अहमियत है. रियान ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन में कमाल की शुरुआत की थी. पराग का फोकस इसके बाद छोटे फॉर्मेट पर शिफ्ट हो गया. 

आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी सोशल मीडिया हैंडल पर पराग का वीडियो डाला है. ऑलराउंडर को इस दौरान धमाकेदार बैटिंग करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में पराग कई बेहतरीन शॉट्स लगाते हुए नजर आए. 

पराग का पहला नेट सेशन

रियान पराग ने यहां इंसाइड आउट शॉट खेले. उन्होंने स्पिनर्स के खिलाफ एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से शॉट खेले. पेस के खिलाफ पराग तगड़े शॉट्स खेल रहे थे. पराग को इस दौरान अपने फुटवर्क पर भी काम करते देखा गया. पराग ने पिछले सीजन में अपनी बैटिंग से कमाल कर दिया था. इस बैटर ने 52.09 की औसत के साथ 573 रन ठोके थे. इस दौरान उनकी स्ट्राइक  रेट 149.21 की थी. 

रियान पराग का सफर

रियान पराग के सफर की बात करें तो उन्हें राजस्थान रॉयल्स में साल 2019 में लिया गया था. ऐसे में तब से लेकर अब तक उन्होंने कमाल का खेल दिखाया है. आईपीएल 2024 में उन्होंने 40 छक्के लगाए थे और 11 विकेट लिए थे. इसका नतीजा ये रहा कि जिम्बाब्वे के खिलाफ जुलाई 2024 में उन्होंने डेब्यू किया. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि साल 2025 सीजन में भी पराग धमाका करेंगे. 

ये भी पढ़ें :- 

IPL इतिहास के पांच बड़े विवाद, 18 सालों में थप्पड़ कांड, फिक्सिंग और सट्टेबाजारी से लगे काले दाग

'मेरे टकले में गेंद मारी तो...', जोफ्रा आर्चर के सामने स्कूप शॉट खेलने वाले सूर्यकुमार यादव ने खोला बड़ा राज, कहा - 'मेरा दिमाग घूम गया था'