मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा बुधवार 21 मई को वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ फिर से संघर्ष करते दिखे. मुंबई के सलामी बल्लेबाज मुस्तफिजुर रहमान का शिकार बनकर पांच रन पर सस्ते में आउट हो गए. रोहित ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की गेंद को सीधे विकेटकीपर अभिषेक पोरेल के हाथों में दे मारा. इस विकेट के साथ दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा फायदा हासिल हुआ.
बड़ी खबर : भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंलैंड लायंस की टीम का ऐलान, एंड्रू फ्लिंटॉफ के बेटे को भी मिली जगह
रोहित शर्मा फिर फ्लॉप
बता दें कि, यह मौजूदा सीजन में बाएं हाथ के गेंदबाज के खिलाफ रोहित का लगातार दूसरी बार आउट होना था, इससे पहले उन्हें गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अरशद खान ने 7 रन पर आउट किया था. रोहित मौजूदा सीजन में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ चार बार आउट हुए हैं, जिसमें पहला बार उन्होंने टूर्नामेंट के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खलील अहमद के खिलाफ आउट किया था. इसके बाद उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ यश दयाल ने 17 रन पर आउट किया था.
रोहित का मौजूदा सीजन में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ औसत 16.50 है और उनके चार आउट आईपीएल 2025 में किसी भी बल्लेबाज के खिलाफ सबसे ज्यादा हैं. रोहित को उनके आईपीएल करियर में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों ने 24.18 की औसत से 33 बार आउट किया है. इससे पहले, मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने भी आरसीबी के खिलाफ आउट होने के बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ रोहित की कमजोरी पर टिप्पणी की और कहा कि बल्लेबाज इसका मुकाबला करने के लिए काम कर रहा है.
जयवर्धने ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "यह कई सालों से है, मुझे याद है कि कई टीमें यही काम कर रही हैं, इसलिए यह सिर्फ एक नेचुरल एंगल है. लेकिन हां, मुझे यकीन है कि रोहित इस पर काम कर रहे हैं, वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं और वह बहुत अनुभवी खिलाड़ी हैं."
श्रेयस अय्यर की कप्तानी का जवाब नहीं, इन उपलब्धियों सिर्फ उनका ही नाम