रोहित शर्मा की IPL 2025 सीजन में कब लौटेगी फॉर्म ? मुंबई इंडियंस के पूर्व कोच ने कहा - उसके बल्ले से अब...

रोहित शर्मा की IPL 2025 सीजन में कब लौटेगी फॉर्म ? मुंबई इंडियंस के पूर्व कोच ने कहा - उसके बल्ले से अब...
Rohit Sharma of Mumbai Indians makes their way off after being dismissed during the 2025 IPL match

Story Highlights:

रोहित शर्मा का जारी फ्लॉप शो

6 मैच में सिर्फ 82 रन बना सके हैं रोहित शर्मा

आईपीएल 2025 सीजन के दौरान मुंबई इंडियंस से खेलने वाले उनके पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला पूरी तरह से खामोश है. रोहित शर्मा अभी तक आईपीएल के छह मैचों में 82 रन ही बना सके हैं और उनके बल्ले से सबसे अधिक 26 रन की ही पारी आई है. इस तरह रोहित शर्मा की खराब फॉर्म को लेकर मुंबई इंडियंस के पूर्व कोच मार्क बाउचर ने भरोसा दिलाया कि उनके बल्ले से अब जल्द ही बड़ी पारी आने वाली है. 

रोहित शर्मा पर बाउचर ने क्या कहा ?


रोहित शर्मा ने हैदराबाद के सामने मुंबई के वानखेड़े मैदान में 26 रन की पारी खेली. जबकि इसके अलावा 0, 8, 13, 17 और 18 रन की पारी खेल सके हैं. ऐसे में रोहित शर्मा के खामोश बल्ले को लेकर मार्क बाउचर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 

हमने हैदराबाद के सामने रोहित शर्मा की स्टाइल में बड़े छक्के देखे. मुझे उसके तेवर पसंद आए और उन्होंने गेंदबाजों पर दबाव बनाया. रन बनाने का मौका तलाशा और अब वह जल्द ही बड़ी पारी भी खेलते हुए नजर आने वाले हैं. 


वहीं नौ गेंद में हैदराबाद के सामने 21 रन बनाने वाले हार्दिक पंड्या को लेकर बाउचर ने आगे कहा, 

हार्दिक पंड्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में से एक हैं. उसने कुछ अहम विकेट लिए जिससे बल्लेबाजी में भी उनका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है. आखिरकार वह फॉर्म में हैं और टीम की जीत में योगदान दे रहे हैं. 

मुंबई के पास प्लेऑफ में जाने का मौका 


वहीं मुंबई इंडियंस की बात करें तो हार्दिक पंड्या की कप्तानी में उनकी टीम अभी तक सात मैचों में तीन मुकाबले जीत चुकी है, जबकि उसे चार में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई इंडियंस को अब अगर आईपीएल 2025 सीजन के प्लेऑफ में जगह बनानी है तो बाकी सात में कम से कम पांच मुकाबले जीतने होंगे. जिससे आठ जीत और 16 अंक लेकर मुंबई की टीम आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बना सकती है. मुंबई को अब बाकी रह गए आधे आईपीएल सीजान में धमाकेदार खेल जारी रखना होगा. 

ये भी पढ़ें :-