भारतीय कप्तान रोहित शर्मा लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर जहीर खान के साथ बातचीत लीक होने के बाद विवादों में फंस गए. मुंबई इंडिया के स्टार रोहित आईपीएल 2025 में अच्छे फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं.शुरुआती तीन मैचों में वह 0, 8 और 13 रन ही बना पाए. मुंबई ने भी अपने तीन में से दो मैच गंवाए. मुंबई को चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा. हालांकि अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर मुंबई ने इस सीजन की पहली जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें : विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस को हुई जेल, एयरपोर्ट पर सामान के साथ 9 किलो ड्रग्स मिलने पर फंसे
मुंबई इंडियंस अब अपने चौथे मैच में चार अप्रैल को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स से टकराएगी. इस मैच से पहले मुंबई ने इंस्टग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें रोहित और लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत के बीच बॉन्डिंग को दिखाया गया. हालांकि इस वीडियो में फैंस का ध्यान रोहित के साथ पंत की मस्ती ने नहीं, बल्कि उनके जहीर खान के साथ उनकी बातचीत ने खींचा.
जहीर से क्या बोले रोहित?
रोहित जब जहीर से बात कर रहे थे, तभी पंत ने आकर उन्हें पीछे से गले लगा लिया. इस दौरान रोहित को जहीर से कहते हुए सुना गया-
जो जब करना था, मैंने किया बराबर से, अब मेरे को कुछ करने की जरूरत नहीं है.
इस वीडियो के वायरल होते ही रोहित की आलोचना भी हो रही है. मुंबई के कुछ फैंस को लगने लगा है कि रोहित की फ्रेंचाइज के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की दिलचस्पी नहीं हैं. हालांकि यह क्लीयर नहीं है कि रोहित जहीर से किस बारे में बात कर रहे थे. हाल में रोहित ने मुंबई इंडियंस के साथ अपने 15 साल के सफर के बारे में बात की और कहा कि इस वक्त उनका लक्ष्य मुंबई इंडियंस का पुराना गौरव लाना है. रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल खिताब जीता. आईपीएल 2024 से पहले रोहित को कप्तानी से हटा दिया था और हार्दिक पंड्या को टीम की कमान सौंप दी गई थी.